गोपालगंज. होली की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ शहर में उमड़ पड़ी. देर रात तक जाम जैसे हालात बने रहे. होली में शहर भर के बाजार गुलजार रहे. इस बार 50 करोड़ से ज्यादा के कारोबार का अनुमान है. गुझिया, रंग-गुलाल, पिचकारी, नमकीन के अलावा होली के रंग में रंगी टी-शर्टों की बंपर मांग रही. बाजार में शुगर फ्री नमकीन की भी मांग ज्यादा रही. गुरुवार को सबसे ज्यादा भीड़ को देखते हुए कारोबार का अनुमान लगाया गया.
आज भी ग्राहकों की भीड़ होने के आसार
शुक्रवार को भी ग्राहकों की भीड़ होने के आसार हैं. शहर के मेन रोड, बड़ी बाजार, मौनिया चौक, चंद्रगोखुल रोड, स्टेशन रोड, जादोपुर रोड में थोक दुकानों में दिनभर ग्राहकों की रौनक रही. इसके अलावा शहर भर के अलग-अलग फुटकर बाजारों में रात तक लोगों ने खरीदारी की. गुझिया, मिठाई और नमकीन की बंपर बिक्री हुई. बंगाल स्वीट्स के अभय कुमार ने बताया कि पर्व को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है. मिठाइयों के अलावे मेवा गुझिया की सबसे ज्यादा मांग है. करीब पांच करोड़ के कारोबार का अनुमान है. काजू फ्राइ की भी डिमांड है.
ड्राइ फूड की भी खूब रही मांग
बड़ी बाजार के किराना कारोबारी कृष्णा प्रसाद ने बताया कि गड़ीगोला, किशमिश, चिरौंजी, मखाना, काजू की बहुत अच्छी मांग है. बाजार में अलग-अलग प्रकार की नमकीन, समोसा, खस्ता लाया गया है. शुगर फ्री नमकीन तैयार की गयी थी, जो अलग-अलग प्रकार के चने से तैयार की गयी. सेम बीज की बनी नमकीन की मांग बहुत अच्छी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

