भोरे. प्रखंड के रामनगर में स्थित राम जानकी मठ पर छह मार्च से आयोजित होने वाली पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा को लेकर तैयारी जोर से चल रही है. कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए 2500 पुलिस के जवान लगाये जा रहे हैं. खुद एसपी ने रामनगर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल से लेकर आवागमन के रास्तों की जांच की. इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठकर रूट चार्ट तैयार किया गया.
आठ लेयर में होनी है सुरक्षा
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा आठ लेयर में होनी है, इसे लेकर भी मंथन किया गया. इधर, पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुशीनगर जिले के सेवरही से कथा स्थल तक सड़क मार्ग से आयेंगे. जिसकी सुरक्षा और उनके आने जाने के मार्ग को भी चिह्नित किया गया है. रामनगर में पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जर्मन हैंगर तकनीक से बना रहे पंडाल को मेरठ के कारीगर अब अंतिम रूप देने में लगे हैं. 60 एकड़ के बड़े भू भाग में लगे इस पंडाल में भक्तों के बैठने की क्षमता है.
कथा आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह
रामनगर के राम जानकी मठ पर छह मार्च से 10 मार्च तक हनुमंत कथा सुनाने बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आ रहे हैं. भोरे की धरती पर उनके आगमन को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है, तो वहीं उनके भक्तों की भारी भीड़ होने की उम्मीद जतायी जा रही है. इसे लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. रविवार को रामनगर मठ पर एसपी ने जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. एसपी ने बताया कि कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और उन्हें सुनने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखना है. इसके लिए पार्किंग और रूट चार्ट जल्द ही जारी किया जायेगा.
कार्यक्रम में कोई वीआइपी नहीं
उधर, हनुमंत कथा के मुख्य यजमान अजय राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कोई वीआइपी नहीं है, सभी लोग नीचे बैठकर कथा का रसपान करेंगे. उन्होंने बताया कि बाबा ने स्वयं समूचे बिहारवासियों को निमंत्रण दिया है. इसलिए वह आएं और कथा का रसपान करें. मौके पर हेमकांत शरण देवाचार्य जी महाराज, मुकुल राय, बृजेंद्र पांडेय, राजू सिंह, कृष्णकांत सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है