फुलवरिया (गोपालगंज). प्रमुख व्यवसायिक बाजार बथुआ बाजार स्थित ध्रुप ज्वेलर्स आभूषण दुकान में शनिवार को ग्राहक बनकर आये दो शातिर बदमाशों ने दुकानदार को चकमा देकर सोने की चेन से भरा डिब्बा उड़ा लिया. उस डिब्बे में करीब सात लाख रुपये की चेन होने का दावा ज्वेलरी दुकानदार ध्रुप प्रसाद द्वारा किया जा रहा है. सोने की चेन से भरा डब्बा अलमारी से गायब देख दोनों शातिर बदमाश को दुकानदार बुलाया तो तेजी से भागने लगे. दुकानदार बदमाशों के पीछे भागे भी मगर सफलता नहीं मिली. इसके बाद ज्वेलरी शॉप के दुकानदार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही फुलवरिया थानाध्यक्ष जयहिंद यादव पुलिस बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पुलिस ज्वेलरी शॉप के दुकानदार से पूछताछ कर पुलिस ने थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी. पुलिस बदमाशों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है. ——————————- फुलवरिया स्टेट बैंक का कर्मी बता दिया झांसा दोपहर करीब सवा एक बजे बाइक सवार दो शातिर बदमाश ध्रुप ज्वेलर्स में आये थे. तब दुकान में दुकानदार किसी एक पहचान के व्यक्ति से बात कर रहे थे. बदमाशों ने दुकानदार से एक नाग-नागिन और एक कछुए की मांग की. इसके बाद दुकानदार ने उक्त दोनों शातिर बदमाशों से कहा कि आप लोग इधर कभी दिखायी नहीं देते हैं. इस पर उक्त बदमाशों ने कहा कि हमलोग फुलवरिया भारतीय स्टेट बैंक में काम करते हैं. साथ ही बदमाशों ने बताया कि एक घर में भोज में जाना है. जहां पर एक नाग-नागिन और एक कच्छुआ परिवार को उपहार में देना है. इसी बीच एक ने दुकानदार को अपनी बातों में उलझाया, तब तक एक बदमाश ने सोने की चेन से भरा डब्बा को अलमारी से निकाल लिया. अलमारी से निकालते ही उक्त दोनों बदमाश दुकान से जल्दी में निकल गये. दुकानदार अलमारी से सोने की चेन से भरा डब्बा गायब देख उक्त दोनों को बुलाने लगे. इसी बीच दोनों शातिर बदमाश तेजी से भाग निकले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

