23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : पारा 42 के पार, गर्मी से झुलस उठा तन-मन, धूप ने किया वार, तो गमछा, दुपट्टा और साड़ी का पल्लू बना सहारा

Gopalganj News : गोपालगंज. मई में प्रचंड गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. तापमान बढ़ने से लोगों को धूप में चलने में स्किन में जलन जैसी परेशानी का सामना करना पड़ा.

गोपालगंज. मई में प्रचंड गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. तापमान बढ़ने से लोगों को धूप में चलने में स्किन में जलन जैसी परेशानी का सामना करना पड़ा. लू नहीं चलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली.

सुबह 11 बजे ही पारा हो गया 38 डिग्री के पार

गुरुवार सुबह से ही तेज धूप खिली. सुबह 11 बजे ही पारा 38 डिग्री को पार कर गया. सड़क पर अधिकतर लोग पूरे बाजू के कपड़े, सिर और मुंह में गमछा बांधे दिखाई दिये. चिलचिलाती धूप ने लोगों को पर्दों में कैद कर दिया. महिलाएं दुपट्टे से चेहरे को बचाती नजर आयीं, वहीं पुरुषों ने गमछे का सहारा लिया. हालात इससे भी ज्यादा गर्म थे. तपती गर्मी के साथ-साथ गर्म हवाओं ने मौसम को और संगीन बना दिया. दोपहर एक से चार बजे बाजार में लोगों की संख्या आधी हो गयी. लू नहीं चलने से लोगों ने राहत की सांस ली. मौसम विशेषज्ञ डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि दो दिन लू चलने की प्रबल संभावना है. गुरुवार को तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

ऐसे चढ़ता गया दिन का पारा

गुरुवार को पारा सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 42.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं न्यूनतम पारा 27.5 पर बना रहा. आर्द्रता 35 प्रतिशत रही, तो पुरवा हवा 10.4 किमी की रफ्तार से चलती रही. पुरवा हवाएं बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रही है, जिससे उमस भरी गर्मी ने दिन का चैन व रात की नींद छीन ली है.

रविवार से गर्मी से राहत मिलने का अनुमान

रविवार से मौसम में थोड़ी राहत मिलेगी. जिले में कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है. बंगाल की खाड़ी से पुरवा हवा के नमी लेकर आने से बादलों की सक्रियता भी बढ़ेगी. रविवार तक बारिश का अलर्ट है.

प्याऊ से पानी गायब रहने से राहगीर परेशान

शहर में प्याऊ की उचित व्यवस्था नहीं होने से राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है. तपती गर्मी में लोग दुकानों में पानी के पाउच और बोतल का सहारा ले रहे हैं. बंजारी में लगे प्याऊ से चोरों ने घड़ा की चोरी कर ली. तब से बंद है. राहगीर सत्यम, अविनाश कुमार ने बताया कि कलेक्ट्रेट रोड, थाना चौक, बस स्टैंड तक पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में हमें या तो बाहर से पानी खरीदना पड़ता है या फिर घर से पानी की बोतल घर से लेकर चलना पड़ता है.

बढ़ी आइसक्रीम व कोल्ड ड्रिंक की बिक्री

गर्मी से राहत के लिए आजकल लोग हर ठंडे खाद्य पदार्थ को तवज्जो दे रहे हैं. इन्ही में आइसक्रीम व कोल्डड्रिंक की मांग बढ़ गयी है. जगह-जगह लगे आइसक्रीम के ठेलों पर लोग नजर आ रहे हैं. रास्तों में लगी आइसक्रीम के ठेलों पर राहगीर रुककर सुकून से आइसक्रीम का मजा ले रहे हैं. आइसक्रीम विक्रेता सलमान ने बताया कि गर्मी में तापमान बढ़ने के साथ-साथ आइसक्रीम की ब्रिकी भी बढ़ने लगती है. दोपहर से शाम तक आइसक्रीम के लिए लोग आते रहते हैं.

पेड़ दे रहे राहत

इस भीषण गर्मी में शहर में लगे पेड़ों से राहगीरों को राहत मिल रही है. लोग यात्रा के दौरान रास्ते पेड़ों के नीचे बैठकर गर्मी से बचाव कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel