25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : किशोरी की हत्या कर गन्ने के खेत में फेंका, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

Gopalganj News : गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ टोला में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी. दरवाजे पर टहल रही एक किशोरी को अगवा कर अपराधियों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.

गोपालगंज. गोपलगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ टोला में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी. दरवाजे पर टहल रही एक किशोरी को अगवा कर अपराधियों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.

इलाके में फैली सनसनी

सोमवार की सुबह उसका शव पास के गन्ने के खेत से बरामद किया गया. मृतका की पहचान बलुआ टोला निवासी सुभाष साह की 16 वर्षीया पुत्री सोनम कुमारी के रूप में की गयी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. परिजनों ने बताया कि सोनम रविवार शाम को खाना बनाने के बाद दरवाजे पर टहल रही थी. उसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात अपराधियों ने उसे अगवा कर लिया. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. सोमवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने एक गन्ने के खेत से उसका शव बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां चौंकाने वाली सच्चाई सामने आयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सोनम सात माह की गर्भवती थी. यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस के साथ-साथ परिजन भी स्तब्ध रह गये. पूछताछ में परिजनों ने बताया कि उन्हें भी उसकी गर्भावस्था की जानकारी नहीं थी.

हर पहलू पर पुलिस कर रही जांच

पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू पर जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग की आशंका जतायी जा रही है. उन्होंने कहा कि किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर तेजी से जांच की जा रही है. जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर अपराधियों को जेल भेजा जायेगा.

पकड़ाये युवकों से कई जानकारियां मिलने की संभावना

इस मामले में जादोपुर थाना पुलिस ने सोनम के परिवार की निशानदेही पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिये गये युवकों में एक युवक सोनम के परिवार के संपर्क में भी था, जिससे कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है. गांव में चर्चा है कि सोनम की किसी युवक से करीबी थी और संभवतः गर्भ उसी का था. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है, ताकि घटना की असली वजह और इसमें शामिल सभी आरोपितों की पहचान की जा सके. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दोषियों को सलाखों के पीछे डाल दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel