कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के मलपुरा गांव का एक युवक दो माह पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दाैरान उसकी मौत हो गयी. किशोर की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. बता दें कि मलपुरा गांव निवासी सुरेश पर्वत का 16 वर्षीय पुत्र आदर्श पर्वत बाइक से दो माह पूर्व 21 दिसंबर को घर से कटेया बाजार के लिए निकला था. अपना काम खत्म कर बाजार से घर जा रहा था. न
अज्ञात वाहन से हो गयी थी बाइक की भिड़ंत
दही टोला के पास ही पहुंचा था कि अज्ञात वाहन से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में आदर्श पर्वत गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोग घायल किशोर को इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद किशोर की नाजुक स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. तभी से किशोर की मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान दो माह दो दिन बाद रविवार को किशोर की मौत हो गयी. किशोर की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. मां गीता देवी रो-रोकर बेहोश हो जा रही है. आदर्श पांच बहन, दो भाइयों में सबसे छोटा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है