गोपालगंज. भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरितालिका तीज का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मंगलवार को मनाया जायेगा. शहर से लेकर गांवों तक उत्साह का माहौल बना है. तीज को लेकर बाजार खरीदारी से उछल रहा है. एक सौ करोड़ से अधिक की कारोबार होने की उम्मीदें है.
लोगों जमकर की खरीदारी
बाजार में लोगों को चारों ओर जमकर खरीदारी करते देखा गया. महिलाएं और युवतियां इस पावन पर्व के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भगवान शिव और माता पार्वती के मंदिरों को फूलों और झालरों से सजाया जा रहा है. मंदिर समितियों की ओर से भक्तों के लिए प्रसाद और भजन-कीर्तन की भी तैयारी की गयी है. महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र और वैवाहिक सुख-समृद्धि की कामना करेंगी, जबकि अविवाहित युवतियां मनचाहा वर पाने के लिए माता पार्वती से प्रार्थना करेंगी.
मेहंदी लगाने वाली कलाकार रहीं व्यस्त
ज्योतिषाचार्य पं ओम तिवारी ने कह्रा कि इसी दिन माता पार्वती ने कठोर तपस्या कर भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था. पर्व से पहले रविवार को बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी. साड़ियों, शृंगार सामग्री, चूड़ी, बिंदी और मेहंदी की दुकानों पर ग्राहकों का तांता लगा रहा. अस्थायी दुकानों पर मेहंदी लगाने वाली कलाकारों के हाथ पूरे दिन व्यस्त रहे. मिठाई दुकानों पर भी जमकर खरीदारी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

