गोपालगंज.होली और रमजान के त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. बुधवार को पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने शहर के प्रमुख इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक के साथ नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान और महिला पुलिस भी मौजूद रही. उन्होंने जादोपुर रोड स्थित रिलायंस मॉल, ज्वेलरी शॉप और मेन रोड पर स्थित ज्वेलरी मार्केट का निरीक्षण किया.
बाजार का भी किया दौरा
पुलिस अधीक्षक ने शहर के विभिन्न प्रमुख इलाकों जैसे मौनिया चौक, थाना रोड, जादोपुर रोड और बड़ी बाजार का भी दौरा किया. उन्होंने खासकर ज्वेलरी शॉप के दुकानदारों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया और दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा और सायरन की व्यवस्था करें, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही उन्होंने ज्वेलरी शॉप संचालकों को यह भी सलाह दी कि यदि वे बड़े पैमाने पर कैश लेकर कहीं जा रहे हों, तो वे पुलिस की मदद लें और सुरक्षा के लिए पूर्व सूचना दें. गौरतलब है कि हाल ही में भोजपुर जिले में तनिष्क ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है.ज्वेलरी शॉप और मॉल की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने दिया विशेष ध्यान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्योहारों के दौरान भीड़-भाड़ बढ़ सकती है, इसलिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर रही है. विशेष रूप से ज्वेलरी शॉप और मॉल की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने विशेष ध्यान दिया है. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे भी अपनी सुरक्षा को लेकर सजग रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है