सासामुसा. विशंभरपुर थाने के रमजीता के जीन बाबा के पास छात्रों की चाकूबाजी में ऋतिक कुमार श्रीवास्तव के हत्याकांड की जांच करने देर रात एसपी अवधेश दीक्षित पहुंचे. एसपी ने घटनास्थल पर कई महत्वपूर्ण साक्ष्य को देख कांड के अनुसंधानकर्ता को जांच के तरीकों को समझाया.
मौके से छात्र का मोबाइल हुआ बरामद
दूसरे दिन शुक्रवार को थानाध्यक्ष मुकेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्यों को इकट्ठा कर लिया. मौके से पुलिस ने छात्र का मोबाइल जब्त किया. कई छात्रों की चप्पल, ब्लड व कई अन्य साक्ष्य मिल, जिसे एफएसएल की टीम ने वैज्ञानिक जांच के लिए कलेक्ट किया है. पुलिस कप्तान ने बताया कि एक लड़की का इंस्टाग्राम पर रील्स वायरल हुआ था. उसके बाद एक किशोर छात्र को बुधवार को बुलाकर चप्पलों से पीटा गया था. उसका ही बदला लेने के दौरान दूसरे दिन गुरुवार को छात्रों के दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट व चाकूबाजी होने लगी. उसे देख मना करने के लिए ऋतिक कुमार श्रीवास्तव बढ़ा, तो उसके सीने में चाकू मार दिया गया. इससे उसकी मौके पर मौत हो गयी थी. पुलिस कप्तान ने बताया कि पूरे घटना का खुलासा हो चुका है.
हरियाणा से देर शाम पहुंचे मां-बाप, हुई अंत्येष्टि
ऋतिक कुमार श्रीवास्तव की हत्या की खबर जैसे मिली कि हरियाणा से उनके पिता नागेंद्र श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ गांव के लिए चल दिये. शुक्रवार की देर शाम गांव पहुंचे. शव को उनके आने के लिए रखा गया था. पूरे दिन विनोद मटिहनियां गांव में लोगों का आना- जाना लगा रहा. जो आया रो पड़ा. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने देर रात को छात्र की अंत्येष्टि करायी. पूरा गांव चीत्कार में डूबा रहा.
दूसरे छात्र की भी हालत नाजुक
चाकूबाजी में घायल रमजीता के सोनू कुमार की भी हालत क्रिटिकल बनी हुई है. उसे गोरखपुर में भर्ती कराया गया है. छात्र के गले में चाकू लगने से उसका ऑपरेशन अभी नहीं हो सका है. डॉक्टरों के केयर में उसे रखा गया है.
इंस्टाग्राम पर रील्स वायरल करने में भिड़े थे दो गुट
विशंभरपुर थाना क्षेत्र के रामजीता सारण मुख्य तटबंध पर जीन बाबा के स्थान के पास गुरुवार की दोपहर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक रील्स वायरल करने को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. इसमें जमकर चाकू चले. इस चाकूबाजी में विनोद मटिहनियां गांव के नागेंद्र श्रीवास्तव के 17 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार श्रीवास्तव की मौत हो गयी थी. वहीं सोनू कुमार महतो, रोहित कुमार महतो, रंजीत महतो घायल हुए. वहीं दूसरे पक्ष से भी हिमांशु सिंह, पुनीत सिंह, सूरज सिंह समेत कई लोग जख्मी हुए हैं. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया. लोगों में दहशत और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

