16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : थावे के बढ़ईहाता से हनुमान प्राणप्रतिष्ठा को लेकर निकली सात किमी कलशयात्रा

Gopalganj News : स्थानीय प्रखंड की रामचंद्रपुर पंचायत के बढ़ईहाता गांव के हनुमान मंदिर से रविवार को हनुमान प्राणप्रतिष्ठा को लेकर आचार्य के द्वारा पूजा-पाठ कराने के साथ हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में 1001 कन्याओं समेत हजारों श्रद्धालु शामिल हुए.

थावे. स्थानीय प्रखंड की रामचंद्रपुर पंचायत के बढ़ईहाता गांव के हनुमान मंदिर से रविवार को हनुमान प्राणप्रतिष्ठा को लेकर आचार्य के द्वारा पूजा-पाठ कराने के साथ हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में 1001 कन्याओं समेत हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. कलशयात्रा बढ़ईहाता हनुमान मंदिर से निकलकर गांव के शिवमंदिर की परिक्रमा करने के बाद सात किलोमीटर चलकर धतिवना, विश्वंभरपुर होती हुई इटवा धाम पर पहुंची.

राधा-कृष्ण और शिव-पार्वती की झांकी भी निकाली गयी

वहां पर अयोध्या से आये आचार्य मृत्युंजय पांडेय व भलभद्र पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलाभिषेक किया गया. इस दौरान राधा-कृष्ण और शिव-पार्वती की झांकी भी निकाली गयी, जो आकर्षण का केंद्र बनी रही. भक्ति गीत पर नाचते-गाते व झूमते नजर आये. कलशयात्रा में भक्तों के द्वारा जय श्रीराम, जय भोलेनाथ, जय बजरंग बली के नारे से पूरा माहौल गूंजता रहा. वापसी में कलशयात्रा इटवा धाम से चनावे, लछवार होती हुई बढ़ईहाता हनुमान मंदिर परिसर में पहुंची. वहां पर सभी भक्तों के बीच हलुआ-पुड़ी प्रसाद वितरण किया गया. वहीं विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर थानाध्यक्ष हरेराम कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी अवधेश कुमार व पुलिस बल तैनात रहा.

प्राणप्रतिष्ठा में चार दिनों तक होंगे कई कार्यक्रम

चार दिनों तक चलने वाली हनुमान प्राण प्रतिष्ठा में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 10 मार्च, शुभ अष्ट्याम 11 मार्च व पूर्णाहुति व महाप्रसाद 12 मार्च को आयोजित किया जायेगा. पूजा-पाठ के दौरान अयोध्या से आये मृत्युंजय पांडेय आचार्य के द्वारा कथा प्रवचन किया जायेगा. कलशयात्रा के दौरान जिला पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश राय, पैक्स अध्यक्ष अमित सिंह, मुखिया उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, सरपंच मुना ठाकुर, रवि सिंह, बंटी सिंह, चंदन सिंह, अरविंद सिंह, मंटू सिंह, विनोद, सुनील सहित काफी संख्या में श्रद्धालु थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें