12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : 14वीं जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 27-28 फरवरी को हाेगी प्रतियोगिता

Gopalganj News : जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में 14वीं जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जाना है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गयी है. इच्छुक खिलाड़ी 16 से 23 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

गोपालगंज. जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में 14वीं जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जाना है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गयी है. इच्छुक खिलाड़ी 16 से 23 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन फॉर्म जिला शिक्षा विभाग के मुख्य द्वार पर स्थित माया फोटो स्टेट से प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर थाना रोड स्थित सिटी वूल के कार्यालय पर शाम 4 बजे से 6 बजे तक जमा कर सकते हैं.

बैठक में लिये गये कई निर्णय

इस आयोजन को लेकर जिला एथलेटिक्स संघ की बैठक शहर के थियोसॉफिकल सोसाइटी कैंपस में जिलाध्यक्ष ज्योति भूषण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बताया गया कि एथलेटिक्स मीट का आयोजन 27 और 28 फरवरी को शहर मिंज स्टेडियम में होगा.

अंडर 14 एवं अंडर 16 के खिलाड़ियों का नेशनल के लिए होगा सेलेक्शन

संघ के उपाध्यक्ष कमल कुमार पटेल ने बताया कि इस एथलेटिक्स मीट में अंडर 12, अंडर 14 एवं अंडर 16 आयु वर्ग के छात्र और छात्राएं ही हिस्सा ले सकेंगे. जिला स्तर की प्रतियोगिता में सफल अंडर 14 एवं अंडर 16 खिलाड़ी सीधा नेशनल के लिए चयनित किये जायेंगे तथा अंडर 12 आयु वर्ष के खिलाड़ियों को अगले वर्ष के लिए तैयार किया जायेगा.

राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का यूआइडी जरूरी

राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाड़ियों के पास एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा जारी किया हुआ यूआइडी होना आवश्यक है अन्यथा उनकी इंट्री राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में नहीं हो पायेगी. अगर किसी छात्र के पास यूआइडी. नहीं है, तो उसे फेडरेशन की वेबसाइट से स्वयं बना सकते हैं तथा इस चयन प्रक्रिया में चयनित खिलाड़ी सीधा 20वें नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट के लिए संभावित हैदराबाद के स्पोर्ट्स सिटी जायेगे.

सदस्यों को सौंपे गये कार्यभार

जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव दिलीप कुमार ने प्रतियोगिता के लिए जिले के विभिन्न सदस्यों को कार्यभार सौंपते हुए बताया कि ट्रैक इवेंट का चयन समिति के इंचार्ज के रूप में विनय कुमार, विवेक कुमार, शिवम कुमार, तथा टीआइसी स्वयं तकनीकी निदेशक डॉ अमीरुल हक़ एवं विनीत शर्मा संभालेंगे. फील्ड इवेंट के लिए विवेक कुमार एवं सहयोगी ऑफिशियल के रूप में अनूप कुमार एवं में पिंटू गुप्ता को कार्यभार दिया गया. मौके पर जिला संघ के उपाध्यक्ष परवेज आलम, सह-सचिव विनीत शर्मा, महिला राष्ट्रीय कोच पूजा कुमारी, गोविंद कुमार, देवतानंद साह, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel