बरौली. जिले के वीएम इंटर कॉलेज से वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाला प्रेम कुमार बरौली बाजार भड़कुइयां के सुरेन्द्र महतो का पुत्र है. प्रेम कुमार का सपना अर्थशास्त्री बनेगा, जिसके लिए वह लगभग तैयार है. जिले में वाणिज्य संकाय में प्रथम आने की सूचना पर घर के कोने-कोने में जैसे खुशियां नाचने लगी. प्रेम के बड़े पापा ध्रुव महतो खबर सुनते ही दौड़ कर बाहर गये तथा मिठाई लेकर सड़क पर हीं बांटने लगे. वहीं उनके भाई केशव महतो, मुन्ना महतो तथा प्रेम के सबसे छोटे चाचा शिक्षक धर्मेंद्र कुमार आदि सबकी यही दशा थी.
दादा की आंखों से निकले खुशी के आंसू
धर्मेंद्र ने यह खबर स्कूल में सुनी और स्कूल में ही मिठाई बांटने लगे. पिता सुरेन्द्र महतो बाजार में जूते-चप्पल की दुकान चलाते हैं. प्रेम के दादा बहारन महतो ने जब ये खबर सुनी तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे. वहीं प्रेम ने बताया कि मेरी सफलता में मेरे माता-पिता का सबसे बड़ा योगदान है, इसके अलावा उसके दोस्तों ने भी काफी सहयोग किया.
प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करेगी अनामिका
बरौली. धरीक्षण प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माधोपुर से 93.2 फीसदी अंक प्राप्त करने वाली रंजन कुमार भारती की बेटी सलोनी कुमारी का सपना आइएएस बन देश की सेवा सहित जनता की सेवा करना है. हालांकि सलोनी अपने रिजल्ट से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है. उसे विश्वास था कि उसे 90 फीसदी अंक जरूर मिलेंगे. सलोनी के पिता तथा माता ने उसकी पढ़ाई में काफी सहयोग किया है तथा पढ़ाई के समय सलोनी भी अपने से जूनियर कक्षा के छात्रों को कोचिंग कराती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

