18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : शहर के जमीन माफियाओं पर शिकंजा कसेगी पुलिस, एसपी बनवा रहे नयी सूची, संपत्ति भी की जायेगी जब्त

Gopalganj News : जमीन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पहले चरण में पुलिस ने छह भू-माफियाओं की सूची जारी किया था, इसके बाद दूसरे चरण में शहरी इलाके के भू-माफियाओं की सूची बन रही है.

गोपालगंज. जमीन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पहले चरण में पुलिस ने छह भू-माफियाओं की सूची जारी किया था, इसके बाद दूसरे चरण में शहरी इलाके के भू-माफियाओं की सूची बन रही है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर पुलिस ने सूची बनाने का काम शुरू कर दिया है. ऐसे भू-माफियाओं की सूची तैयार हो रही है, जिनपर एक से अधिक जमीन संबंधित फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज है.

जमीन की खरीद-बिक्री से पहले खुद से जांच करा लेने की अपील

पुलिस की ओर से भू-माफियाओं की सूची सार्वजनिक करते हुए आम लोगों से जमीन की खरीद-बिक्री से पहले खुद से जांच करा लेने की अपील की जा रही है. वहीं, भू-माफियाओं पर शुरू हुई इस तरह के कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भू-माफियाओं के विरुद्ध सीसीए-तीन की कार्रवाई भी की जायेगी. सीसीए-तीन की कार्रवाई के लिए डीएम के पास पुलिस अधीक्षक की ओर से अनुशंसा की जायेगी.

नये कानून की धारा में संपत्ति होगी जब्त

पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कहा कि भू-माफियाओं की सूची जारी करने के बाद उनके विरुद्ध सीसीए-तीन की कार्रवाई की जायेगी. सीसीए की कार्रवाई के बाद उनकी संपत्ति को जब्त करने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 107 के तहत कार्रवाई शुरू की जायेगी. पुलिस ने इसी कानून के तहत भू-माफियाओं की संपत्ति का आकलन कराकर जब्त करने की बात कही है. दावा है कि यह बिहार का पहला जिला होगा, जहां नये कानून के तहत भू-माफियाओं की संपत्ति को पुलिस जब्त करने जा रही है.

प्रत्येक बुधवार को सुनवाई कर रहे एसपी

जमीन माफियाओं से संबंधित सुनवाई के लिए प्रत्येक बुधवार को पुलिस अधीक्षक जनसुनवाई कर रहे हैं. साथ ही पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से भू-माफियाओं से संबंधित शिकायत और सूचना के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. पुलिस अधीक्षक का नंबर 9431822991 और गोपालगंज पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9470092879 पर सूचना देनेवालों का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel