गोपालगंज. जिले में अपराध नियंत्रण व शराबबंदी कानून के सख्त पालन को लेकर गोपालगंज पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया, जिसके तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों से 50 से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
गंभीर मामलों के कई आरोपित धराये
गिरफ्तार अभियुक्तों पर हत्या के प्रयास, शराब तस्करी, शराब सेवन, अवैध हथियार रखने, एनडीपीएस एक्ट तथा भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत गंभीर आरोप दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार नगर थाना क्षेत्र से कांड संख्या 349/25 में धारा 305 बीएनएस के तहत सरेया मोहल्ले के वार्ड चार निवासी आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गोपालपुर पुलिस ने मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्रिंस कुमार गोड को कटेया थाने के निमुया से पकड़ा है. इसी थाना क्षेत्र के कांड संख्या 134/25 में पवन कुमार वर्णवाल को छोटकी सिसई से तथा रामाकांत प्रसाद को करवतही बाजार से शराबबंदी के उल्लंघन में गिरफ्तार किया गया.
शराब तस्करी के आरोप में नीरज कुमार पकड़ाये
मांझा थाना क्षेत्र के कांड संख्या 103/25 में बीएनएस की कई धाराओं में मनोज साह तथा चंदन साह दोनों को घामापाकड़ से गिरफ्तार किया गया. भोरे थाने की पुलिस ने बासदेवा निवासी मुकेश कुमार तथा देवराज सिंह को कांड संख्या 178/25 के तहत गंभीर धाराओं में गिरफ्तार किया है. उचकागांव थाना के कांड संख्या 172/25 में पुलिस ने परसोनी निवासी नीरज कुमार को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. माधोपुर थाना अंतर्गत अशोक पंडित को सीवान के जामो बाजार के बहादुरपुर से कांड संख्या 91/24 में गिरफ्तार किया गया. वहीं, विशम्भरपुर थाने की पुलिस ने कुशीनगर के तरेया सुजान निवासी शमसाद आलम को शराब अधिनियम के उल्लंघन में गिरफ्तार किया है. विजयीपुर थाने की पुलिस ने मठिया निवासी ओमप्रकाश सिंह को शराब से जुड़े मामले में पकड़ा है. सिधवलिया थाने की पुलिस ने बरहिमा निवासी मनीष कुमार व मनोज कुमार तथा एक महिला अभियुक्त को गंभीर धाराओं में गिरफ्तार किया है. महम्मदपुर थाने की पुलिस ने हरियाणा के सिद्धार्थ दलाल और पूर्वी चंपारण के फुल कुमार को शराब तस्करी के मामले में पकड़ा है. बैकुंठपुर थाने की पुलिस सिरसा से छठु महतो को हत्या के प्रयास व मारपीट के पुराने मामले में गिरफ्तार किया है. कुचायकोट थाने की पुलिस कांड संख्या 198/25 में कुशीनगर के निहाल चौहान को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. बरौली थाने की पुलिस ने विशुनपुरा निवासी छोटू यादव, फिरोज आलम करे अवैध हथियार रखने के आरोप में पकड़ा है.
संतोष कुमार को शराब सेवन के आरोप में किया गया गिरफ्तार
मीरगंज थाने की पुलिस ने सीवान से शैलेन्द्र कुमार व बसडीला के अमित कुमार करे शराब और बीएनएस धाराओं के उल्लंघन में पकड़ा है. नगर थाना द्वारा शराब सेवन के आरोप में इरशाद अली तथा सोएब हुसैन को तिरविरवा से गिरफ्तार किया गया. सिधवलिया थाने के द्वारा राजेन्द्र साह, सुरेश महतो, गुड्डू महतो, अमलेश कुमार और मनीष कुमार को शराब सेवन के आरोप में पकड़ा गया. कुचायकोट थाना द्वारा रणदीप महतो, विक्की सिंह उर्फ ज्योतिप्रकाश सिंह व राजा तिवारी को पकड़ा गया. बरौली थाना से संतोष कुमार को पकड़ी से शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मीरगंज थाना द्वारा जिगना गोपाल निवासी मनोज कुमार को भी शराब पीने के आरोप में हिरासत में लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है