गोपालगंज. ऑनलाइन खरीदारी की सुविधा अब ठगी का जरिया बनती जा रही है. गोपालगंज के माधोपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में एक दुकानदार गूगल पर ए-फोर पेपर सर्च कर मंगाने के चक्कर में साइबर अपराधियों के जाल में फंस गया. ठगों ने सस्ते दाम का झांसा देकर दुकानदार से 14 हजार रुपये की ठगी कर ली.
साइबर थाने में मामला दर्ज
पीड़ित दुकानदार आदित्य कुमार ने मामले की शिकायत साइबर थाने में दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को उन्होंने गूगल पर ए-फोर व्हाइट पेपर मंगाने के लिए कंपनी का नंबर खोजा. नंबर मिलने पर उसपर कॉल किया और बातचीत के बाद 10 कार्टन पेपर की बुकिंग की. पेपर की डिलीवरी के लिए एक मई की तारीख दी गयी थी.दुकानदार ने ठगों को 14 हजार रुपये का भुगतान कर दिया था. लेकिन एक मई को सामान नहीं पहुंचा. जब उन्होंने दो मई को दिये गये नंबर पर कॉल किया, तो वह नंबर बंद मिला और व्हाट्सएप पर ब्लॉक भी कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें समझ में आया कि वे साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं.
जागरूक रहना ही बचाव का सबसे बेहतर तरीका
इस संबंध में साइबर थाने ने अलग-अलग मोबाइल नंबर और बैंक खातों के आधार पर अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी उत्पाद की खरीदारी से पहले वेबसाइट और कंपनी की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें. सस्ते दाम का लालच कई बार महंगा पड़ सकता है. ऐसे में जागरूक रहना ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे बेहतर तरीका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है