11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News: मेंहदी का रंग उतरने से पहले उठी नवविवाहिता की अर्थी, सिर पर चढ़ा भारी वाहन

Gopalganj News: जिले में एक नवविवाहिता की मौत सड़क हादसे में हो गई है. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. नवविवाहिता की मौते के बाद ससुराल में कोहराम मच गया है. महिला अपने पति के साथ कॉलेज जा रही थी.

Gopalganj News: गोपालगंज से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के महज 1 महीने के भीतर ही नवविवाहिता की सड़क हादसे में मौत हो गई है. मृतका पति के साथ बाइक से कॉलेज जा रही थी, इसी दौरान सड़क हादसे हो गया और उसकी मौत हो गई. हादसा बहुत ही दर्दनाक था. एक तेज रफ्तार वाहन ने महिला के बाइक में टक्कर मारी, जिससे महिला मोटरसाइकिल से नीचे गिर गई. इस दौरान वाहन का चक्का महिला की सिर पर चढ़ गया. सिर बुरी तरह कुचलने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पूरी घटना बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोड़ के पास की है. मृतका की पहचान सीवान के बल्थरा गांव के रहने वाले नितेश कुमार की पत्नी चंदा देवी के रूप में की गई है. 

पार्ट टू की परीक्षा देने गई थी मृतका

जानकारी के अनुसार, महिला कमला राय कॉलेज, गोपालगंज में इग्नू स्नातक पार्ट टू की परीक्षा देने अपने पति के साथ बाइक से गई थी. परीक्षा देकर लौटते समय बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव जाते वक्त मिर्जापुर मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बेकाबू वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

गोपालगंज की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

1 महीने पहले हुई थी शादी

मृतका की बहन ने बताया कि चंदा देवी रोज की तरह परीक्षा देकर ससुराल लौटने की बजाय मायके आ रही थीं, जहां उनके परिवार के लोग पहले से इंतजार कर रहे थे. शादी को सिर्फ एक महीना हुआ था, और अबतक उसके हाथों की मेहंदी भी अभी नहीं छूटी थी. 

ALSO READ: Muzaffarpur News: सदर अस्पताल में आज से नया रोस्टर लागू, MCH में 24 घंटे मिलेंगे डॉक्टर

जांच में जुटी है पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही बरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. यह एक सड़क दुर्घटना का मामला है. शव का पोस्टमॉर्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बेकाबू वाहन और उसके चालक का पता लगाने का प्रयास जारी है. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी और हादसे पर दुख जताया.

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel