16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : लोकसभा में सांसद ने उठायी पंचदेवरी-भटनी रेललाइन परियोजना को पूरा करने की मांग

Gopalganj News : गोपालगंज और देवरिया के बीच प्रस्तावित पंचदेवरी-भटनी रेल लाइन परियोजना को शीघ्र पूरा करने की मांग लोकसभा में उठायी गयी है.

गोपालगंज. गोपालगंज और देवरिया के बीच प्रस्तावित पंचदेवरी-भटनी रेल लाइन परियोजना को शीघ्र पूरा करने की मांग लोकसभा में उठायी गयी है. सांसद और जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने यह मुद्दा रेल मंत्री के समक्ष उठाया. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण में विलंब के कारण परियोजना के शेष 48.64 किलोमीटर पर कार्य रुक गया है, जिससे परियोजना का समापन प्रभावित हो रहा है.

इस परियोजना पर 277.13 करोड़ रुपये हो चुके हैं खर्च

डॉ आलोक कुमार सुमन ने बताया कि मार्च 2019 तक इस परियोजना पर 277.13 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और हथुआ-पंचदेवरी खंड (31 किमी) को यातायात के लिए खोल दिया गया है. लेकिन गोपालगंज और देवरिया के बीच शेष भूमि का अधिग्रहण नहीं होने के कारण बाकी काम रुक गया है. उन्होंने यह भी बताया कि बिहार राज्य में 36 किमी और उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 12.64 किमी के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गयी है, लेकिन इसके बावजूद परियोजना के काम में विलंब हो रहा है.

रेलमंत्री से शीघ्र आर्थिक स्वीकृति और कार्य को पुनः प्रारंभ करने की अपील की

सांसद ने रेल मंत्रालय से आग्रह किया है कि वे भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर इस महत्वपूर्ण रेल मार्ग को फिर से शुरू करें. डॉ आलोक कुमार सुमन ने कहा कि यह परियोजना न केवल बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच बेहतर संपर्क प्रदान करेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास और रोजगार सृजन में भी अहम भूमिका निभायेगी. उन्होंने रेल मंत्री से शीघ्र आर्थिक स्वीकृति और कार्य को पुनः प्रारंभ करने की अपील की है, ताकि यह परियोजना जल्द पूरी हो सके और इसके लाभ जनता तक पहुंच सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें