11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या से शेखटोली में मातम, बिहार से था खास रिश्ता, खोले थे शिक्षा के 40 केंद्र

Gopalganj News : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जियाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ बाबा सिद्दीकी की शनिवार की रात मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बाबा सिद्दीकी बिहार के गोपालगंज के मांझा प्रखंड के शेख टोली गांव के रहने वाले थे.

मांझा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जियाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ बाबा सिद्दीकी की शनिवार की रात मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बाबा सिद्दीकी बिहार के गोपालगंज के मांझा प्रखंड के शेख टोली गांव के रहने वाले थे. बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव और परिवार के सदस्यों में चीख-पुकार मच गयी. रविवार की सुबह में हत्या की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. परिवार के लोग हत्या की खबर मिलने से मर्माहत और सदमे में दिखे. बाबा सिद्दीकी के पैतृक घर शेख टोली में मौजूद उनके भतीजे मो. जीशान ने बताया कि बाबा सिद्दीकी का बिहार से खास लगाव था. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेहद करीबी थे. गोपालगंज समेत 40 जगहों पर उन्होंने शिक्षा का बढ़ावा देने के लिए फ्री एजुकेशन सेंटर खोला था. उन्होंने कहा कि पहली बार 2018 में अपने गांव आये हुए थे. तब वे गांव और परिवार में सभी से मिलकर भावुक हो गये थे. दूसरी बार 2020 में जब आये, तो गांव के विद्यालय में उन्होंने छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षा की सामग्री का वितरण किया था और क्रिकेट के क्षेत्र में भी विकास के लिए बड़ी रकम फंडिंग की थी. बाबा सिद्दीकी अपने गांव में अंतिम बार 2022 में आये थे. मोहम्मद जीशान ने कहा कि शनिवार की रात में चाचा के गोली मारने की खबर आयी. उसके बाद लीलावती अस्पताल में मौत होने खबर आयी. जीशान ने कहा कि मेरी मां और बाबा सिद्दीकी की भाभी बीमार हैं. सदमा बर्दास्त नहीं कर पायेंगी, इसलिए उन्हें इसकी खबर नहीं दी गयी है. परिवार के कई सदस्य जनाजे की नमाज में शामिल होने के लिए मुंबई के लिए सुबह में ही निकल गये. वहीं, बाबा सिद्दीकी के करीब शाह आलम ने कहा कि उनका गांव से बहुत लगाव था. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि उनका कोई दुश्मन भी होगा. वहीं, इमामुद्दीन ने कहा कि वह गरीबों के लिए मसीहा थे. किसी की मदद दिल खोलकर करते थे. बाबा सिद्दीकी के करीबी रिश्तेदार अब्दुल अहद ने महाराष्ट्र सरकार से दोषियों की गिरफ्तारी करने और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की. वहीं, ग्रामीण हसरूद्दीन आलम ने भी हत्या की घटना को दुखद बताया और राजनीति के बड़ी क्षति बताया. रविवार को पूरे दिन बाबा सिद्दीकी के पैतृक आवास पर लोगों के पहुंचने और परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने का सिलसिला जारी रहा.

शिक्षा, क्रिकेट और सामाजिक कार्यों में रहा बड़ा योगदान

बाबा सिद्दीकी का गोपालगंज में शिक्षा, क्रिकेट और सामाजिक कार्यों में अहम योगदान था. यहां मांझा के प्लस-टू विद्यालय, एमएम उर्दू प्लस-टू विद्यालय और क्रिकेट एकेडमी में उन्होंने बड़ा योगदान दिया था. परिवार के सदस्यों के मुताबिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में पाठ्य सामग्री का वितरण करते थे. वहीं क्रिकेट के क्षेत्र में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने से लेकर उनके लिए किट उपलब्ध कराते थे और क्रिकेट एकेडमी में बड़ा योगदान था. बाबा सिद्दीकी अपने पिता अब्दुल रहीम के साथ पांच साल की उम्र में ही मुंबई चले गये थे. अब्दुल रहीम मुंबई में घड़ी की दुकान चलाते थे. प्रारंभिक पढ़ाई-लिखाई मुंबई में हुई. 1977 में बाबा सिद्दीकी एनएसयूआइ से जुड़े, उसके बाद तीन बार कांग्रेस के विधायक रहें और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी. इधर, फरवरी महीने में कांग्रेस से नाता तोड़कर एनसीपी में ज्वाइन किया था. महाराष्ट्र में राजनीति के बड़े कद के नेता माने जाते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel