गोपालगंज. शहर के मुख्य मौनिया चौक पर होली की खरीदारी के लिए दुकानें सज गयी हैं. इस बार मार्केट में एक अनोखी पिचकारी लोगों को खूब पसंद आ रही है. पहली बार भगवान शिव की त्रिशूल, कंकाल और एयरगन वाली पिचकारी लोगों को खूब पसंद आ रही है. लोगों का कहना है कि इस तरह की चीजें हमारे देश में हमारी सांस्कृतिक और हिंदुत्व को बढ़ावा दे रही हैं. होली का त्योहार नजदीक आते ही बाजार गुलजार होने लगे हैं. बाजार में रंग, गुलाल और पिचकारियों की दुकानें सज गयी हैं.
कलर बनाने वाला मैजिक गिलास भी युवाओं को आ रहा पसंद
कई तरह की पिचकारियां और रंग लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही हैं. होली पर्व को लेकर जिले के बाजार में 30 रुपये से लेकर 2200 रुपये तक की पिचकारियां उपलब्ध हैं. कई तरह के हर्बल रंग भी दुकानों पर देखे जा सकते हैं. जहां पानी डालने पर कलर बनाने वाला मैजिक गिलास भी युवाओं को काफी पसंद आ रहा है, तो वहीं सिद्ध भगवान भोलेनाथ का त्रिशूल भी लोगों को भा रहा है. हेयर स्टाइल में पगला हेयर, चोटी वाला, मुर्गा स्टाइल भी युवाओं द्वारा काफी सराहा जा रहा है.
होली पर्व पर बेहतर कारोबार के आसार
वहीं होली पर्व को लेकर युवाओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसके चलते युवा इस बार कई तरह के रंगों से होली पर्व मनाने की तैयारी कर रहे हैं. होली पर्व को लेकर दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक देखने को मिल रही है. इस बार होली पर्व पर दुकानदार भी अच्छा व्यापार रहने की उम्मीद लगा रहे हैं. मौनिया चौक पर पिचकारी वाले सोनू गुप्ता ने बताया कि यह पिचकारी लोगों को खूब आकर्षित कर रही है.
बच्चे भी डोरेमोन, मिकी माउस, हल्क के दीवाने
युवा होली पर्व के लिए अभी से खरीदारी करने के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं. जबकि बच्चे भी डोरेमोन, मिकी माउस, हल्क, स्पाइडर मैन के आकारों में तैयार की गयीं पिचकारियों को काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा इस बार इलेक्ट्रिक गन भी काफी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इस बार युवाओं के उत्साह को देखकर अच्छा व्यापार भी होने की उम्मीद है.
टोपी, टी-शर्ट, पगड़ी, कुर्ता पायजामा भी बाजार में
दुकानदार रोहित पिचकारी वाले ने बताया कि इस बार बुलडोजर, वाटर टैंक, वजूबा, स्पाइडर मैन की पिचकारियां बच्चों को खूब पसंद आ रही हैं. इसके अलावा डरावने मुखौटे भी दुकानों पर सजे हैं. बाजार में होली खेलने को लेकर टोपी, टी-शर्ट, पगड़ी, कुर्ता पायजामा समेत अन्य वस्तुएं भी बहुतायत में उपलब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है