कटेया (गोपालगंज). कटेया थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी एमबीबीएस छात्र नीतीश कुमार चौबे (26 वर्ष) की किर्गिस्तान में हत्या कर दी गयी. सोमवार की रात मामूली विवाद में रूम पार्टनर राजस्थान निवासी दीपेश गुर्जर ने कूकर से सिर पर वार कर उसकी जान ले ली.
दुखद खबर से गांव में छाया मातम
नीतीश किर्गिस्तान स्थित यूरेशियन यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. जुलाई में उसका सत्र समाप्त होने वाला था और परिवार में खुशी का माहौल था. इसी बीच यह दुखद खबर से गांव में मातम छा गया. बताया गया कि रूम में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसा में बदल गया. दीपेश ने गुस्से में कूकर उठाकर नीतीश के सिर पर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. साथी छात्रों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
शव को भारत मंगाने के लिए लगायी गुहार
ग्रामीणों ने बताया कि उनकी मां और बड़े भाई धनु कुमार चौबे ने काफी उम्मीदों के साथ नीतीश को विदेश भेजा था, लेकिन उसकी मौत ने उनको तोड़ कर रख दिया. परिजनों ने विदेश मंत्रालय, प्रशासन और सरकार से त्वरित कार्रवाई कर शव को जल्द मंगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है