भोरे. भोरे प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर मैट्रिक व इंटर परीक्षा में भोरे विधानसभा में अव्वल अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सह भोरे के विधायक सुनील कुमार ने सम्मानित किया.
शिक्षा ही आपको बना सकती है मजबूत
इस दौरान मंत्री ने कहा कि मैट्रिक और इंटर आपके करियर की शुरुआत है. यहां से बच्चे सही और गलत रास्ते का चयन करते हैं. आप सभी शिक्षा को निरंतर आगे बढ़ाएं, क्योंकि शिक्षा ही ऐसी चीज है, जो आपको सही पायदान तक पहुंचा सकती है. पढ़ाई से केवल गांव ही नहीं बल्कि राज्य और देश स्तर पर भी अपनी पहचान बनायी जा सकती है. शिक्षा ही आपको सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक रूप से मजबूत बना सकती है. अगर आपके पास शिक्षा है, तो आप दुनिया में कहीं भी बेहतर जिंदगी बिता सकते हैं.
सौ छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
इस अवसर पर क्षेत्र के करीब सौ छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें कई प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं शामिल रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कटेया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि आनंद मिश्रा ने की. कार्यक्रम में विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, डीइओ योगेश कुमार, बीइओ लखेंद्र दास, समरेंद्र बहादुर सिंह, मुन्ना पटेल, राजीव मिश्रा, अरविंद मिश्रा, अंजनी कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र द्विवेदी, अजय मिश्रा, विश्व रंजन स्वरूप पाठक, दुर्गेश्वर नाथ तिवारी, नितेंद्र सिंह, प्रखंड उप प्रमुख दीपू मिश्रा, अमित सिंह, वृंदा प्रसाद सिंह, विनोद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है