गोपालगंज. अपनी मांगों को लेकर राजस्व कर्मचारी चार मार्च से स्ट्राइक पर हैं. कर्मचारियों की स्ट्राइक का सीधा असर 25 हजार से अधिक छात्रों पर पड़ रहा है. छात्रों के भविष्य पर तलवार लटक रहा है. राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल जल्दी नहीं टूटी, तो जिले के हजारों छात्र परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं.
राजस्व कर्मचारी की रिपोर्ट पर ही यह प्रमाण पत्र होता हैजारी
सीयूइटी के रजिस्ट्रेशन के वक्त छात्रों को आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, इडब्लूएस देना होगा. यह प्रमाण पत्र छात्रों को अंचल पदाधिकारी के आरटीपीएस काउंटर पर अप्लाइ करना पड़ता है. यहां से राजस्व कर्मचारी की रिपोर्ट पर ही यह प्रमाण पत्र जारी होना है. ऐसे में बगैर प्रमाण पत्रों के सीयूइटी का आवेदन कर पाना छात्रों के लिए मुश्किल हो रहा. छात्र साइबर की दुकानों से लेकर अंचल कार्यालयों तक चक्कर लगा रहे हैं. कर्मचारियों की हड़ताल का सीधा असर जिले के छात्रों के करियर को प्रभावित कर रहा है. जिला प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं किया गया है. इससे छात्रों की परेशानी बरकरार है.
रजिस्ट्रेशन के लिए 22 मार्च तक का समय
सीयूइटी यूजी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 22 मार्च तक का समय दिया है. 23 मार्च तक सीयूइटी यूजी फीस जमा करायी जा सकती है. इस बार सीयूइटी यूजी एग्जाम 8 मई 2025 से 1 जून 2025 तक होगा.
राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल का कारण
राजस्व कर्मचारी महासंघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष रमेश चौधरी ने बताया कि नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी को अविलंब गृह जिला में पदस्थापित किये जाने, कार्य एवं योग्यता के आधार पर वेतन सुधार करते हुए ग्रेड वेतन 1900 के स्थान पर 2800 किये जाने, नव नियुक्त राजस्व कर्मचारी एवं शेष पुराने वंचित राजस्व कर्मचारियों की यथाशीघ्र सेवा संपुष्टि कराये जाने, राजस्व कर्मचारी से अतिरिक्त पंचायत का प्रभार हटाये जाने तथा उन्हें राजस्व के अतिरिक्त अन्य किसी कार्य में नहीं लगाये जाने, सभी पंचायत के लिए रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरे जाने, सुरक्षा और सम्मान की गारंटी सुनिश्चित किये जाने, अनुकंपा पर या अन्य परीक्षा से बहाल राजस्व कर्मचारी का संपर्क परिवर्तन किसी भी तरह से नहीं किया जाने तथा किये गये संवर्ग परिवर्तन को वापस किये जाने, बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति बनाने से मुक्त किये जाने, लिपिक संवर्ग की भांति कंप्यूटर की सक्षमता की अनिवार्यता से मुक्त किये जाने, राजस्व कर्मचारी की सुविधा तथा एसीपी या एमएसीपी का लाभ बिना शर्त जो लंबे अरसे से लंबित है, दिया जाये.
छात्रों ने कहा, होना चाहिए वैकल्पिक इंतजाम
प्रणव कुमार को सीयूइटी का रजिस्ट्रेशन करना है. इडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की जरूरत है. राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल के कारण उनको दिक्कत हो रही. प्रणव जैसे कई छात्रों ने कहा कि प्रशासन को वैकल्पिक इंतजाम कर छात्रों का प्रमाण पत्र जारी करना चाहिए. जिससे छात्रों को कोई नुकसान न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है