कुचायकोट. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेयासुजान थाना क्षेत्र के हाइवे पर बहादुरपुर पुलिस चौकी से सौ मीटर पहले गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे राजस्थान के जयपुर से बिहार के मधुबनी के चोरहट जा रही एक लग्जरी बस ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकराकर पलट गयी.
आसपास के लाेगों ने शीशे तोड़कर सभी यात्रियों को निकाला
बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. घटना में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शीशे तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला. अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. घायलों में महिला, पुरुष सहित तीन छोटे बच्चे भी शामिल थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा.
अनियंत्रित गति से चल रही थी बस
ग्रामीणों ने बताया कि भीषण दुर्घटना तब हुई, जब डबल डेकर लग्जरी बस अनियंत्रित गति में चलते हुए बहादुरपुर चौकी के निकट एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान सड़क के डिवाइडर से टकराकर पलट गयी. घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गये. बस में सवार लोगों की चीख-पुकार मच गयी. पुलिस चौकी के कर्मी भी तत्काल पहुंच गये. बस के आगे, पीछे तथा एक तरफ के शीशे तोड़कर यात्रियों को अथक प्रयास के बाद एक-एक कर बाहर निकाला गया..
दरभंगा व मधुबनी के यात्री हुए घायल
बस में सवार दो दर्जन यात्री घायल थे. गंभीर रूप से घायल बिहार के दरभंगा के 55 वर्षीय विजय मिश्रा, मधुबनी के सुमही प्रेम नगर गांव के 45 वर्षीय विजय महतो व उनकी पत्नी 40 वर्षीय बबीता देवी सहित तीन बच्चियां शिवानी (11 वर्ष), अनामिका (9 वर्ष) और अंचला कुमारी (7 वर्ष) को एनएचआइ एंबुलेंस से तत्काल इलाज के लिए भेजा गया. इसके अलावा घायल मधुबनी जिले के 50 वर्षीय ओरा मंडल, 19 वर्षीय किरण कुमारी, बसंतपुर के 45 वर्षीय बेचन राम, मुबारकपुर की 35 वर्षीया रेणु देवी, कमालपुर के 50 वर्षीय राम करन, भलुअनी के 22 वर्षीय चंदन, समस्तीपुर की 50 वर्षीया तेतरी देवी, चनपटिया की 18 वर्षीया विमला कुमारी, 20 वर्षीय विजय, मधुबनी बाजार की 23 वर्षीया सौम्या देवी, 25 वर्षीय प्रमोद, 17 वर्षीया चिंकी कुमारी, 45 वर्षीया दुलारी देवी, 35 वर्षीय ललन, 16 वर्षीय प्रमोद कुमार, 22 वर्षीय रवि कुमार, 30 वर्षीय मुकेश, 40 वर्षीय रामदयाल, 28 वर्षीय राकेश, 13 वर्षीया स्वीटी और 22 वर्षीय सूरज कुमार को तमकुहीराज सीएचसी भेजकर इलाज कराया जा रहा है.छठ पूजा में घर जाने के लिए निकले, पहुंचे अस्पताल
गंभीर रूप से घायल एक महिला, दो पुरुषों सहित तीन बच्चियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज, पडरौना भेजा गया है. हल्के रूप से घायल एक दर्जन से अधिक यात्रियों का प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, जबकि शेष का इलाज तमकुहीराज में ही चल रहा है. ये सभी लोग छठ पूजा में घर के लिए निकले थे. घर के बदले चालक के तेजी से बस चलाने के कारण हादसा हो गया और ये लोग अस्पताल पहुंच गये.घंटों मशक्कत के बाद चालू हुआ यातायातदुर्घटना स्थल पर एसडीएम तमकुहीराज आकांक्षा मिश्रा, एसएचओ तरयासुजान धनवीर सिंह, एसआइ आलोक सिंह, शशि कुमार सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा. राहत और बचाव कार्य के बाद क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटवाकर तीन घंटे बाद आवागमन चालू कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

