22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : साइंस में जूली, आर्ट्स में नौशाद, तो कॉमर्स में प्रेम बने जिला टॉपर

Gopalganj News : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार की दोपहर इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. जारी रिजल्ट में जिले के छात्र-छात्राओं ने भी सफलता का परचम लहराया है.

गोपालगंज. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार की दोपहर इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. जारी रिजल्ट में जिले के छात्र-छात्राओं ने भी सफलता का परचम लहराया है. बैकुंठपुर प्रखंड के सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बनोरा बंधौली की छात्रा जूली कुमारी विज्ञान संकाय में 464 अंक के साथ जिला टॉपर बनी है. वहीं कॉमर्स संकाय में शहर के वीएम इंटर कॉलेज के छात्र प्रेम कुमार ने 456 अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है. डीएवी प्लस टू स्कूल के नौशाद आलम 455 अंक प्राप्त कर आर्ट्स संकाय में जिला टॉपर बने हैं.

नौशाद के परिजनों में छायी खुशी की लहर

नौशाद आलम मांझा प्रखंड के पिपरा के रहने वाले मतलूब आलम और शैमुन नेशा के पुत्र हैं. पिता विदेश में स्टील फिटर का काम करते हैं. माता गृहिणी हैं. वर्तमान में पढ़ाई के लिए पूरे परिवार के साथ गोपालगंज में रहते हैं. डीएवी प्लस टू स्कूल से ही मैट्रिक की परीक्षा भी पास की. मंगलवार की दोपहर इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हुआ और जैसे ही नौशाद के जिला टॉपर होने की सूचना मिली. परिवार में खुशी का माहौल कायम हो गया. विद्यालय की ओर से उसे सूचना मिली. इसके बाद नौशाद अपने दोस्तों के साथ विद्यालय में पहुंचा. प्राचार्य अजय कुमार ने मिठाई खिलाकर बधाई दी. वहीं विद्यालय की 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं में भी खुशी की लहर दौड़ गयी. विद्यालय के छात्र के जिला टॉपर होने की खुशी में सभी छात्रों ने जश्न मनाया और एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

सिविल सर्विसेज में जाकर आइएएस अधिकारी बनना है लक्ष्य

नौशाद ने बताया की बड़े भाई इरफान आलम तथा इरशाद आलम स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं. आर्ट्स से ही आगे स्नातक की पढ़ाई करेंगे. आगे सिविल सर्विसेज में जाकर आइएएस अधिकारी बनने का लक्ष्य है, ताकि देश सेवा का मौका मिले. वहीं प्राचार्य अजय कुमार ने बताया कि नौशाद नौवीं कक्षा से ही डीएवी स्कूल का छात्र रहा. मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में भी बेहतर मार्क्स रहा था. विद्यालय के और भी कई छात्र-छात्राओं ने साइंस तथा आर्ट्स संकाय में बेहतर परिणाम हासिल किया है. सभी छात्रों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel