गोपालगंज. जिले में भीषण गर्मी ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है और आसमान से मानो आग बरस रही हो. गर्म हवाओं और लू के चलते लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. विशेषकर दिहाड़ी मजदूर और रोजमर्रा के कामकाज पर निकलने वाले लोग इस झुलसाने वाली गर्मी से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं.
हीट स्ट्रोक के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि
सोमवार को लू की चपेट में आकर कई लोग बीमार पड़ गये. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शशि रंजन ने बताया कि हीट स्ट्रोक के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने सलाह दी कि दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचें और पर्याप्त मात्रा में पानी एवं अन्य तरल पदार्थों का सेवन करें.
फिलहाल राहत की उम्मीद नह
ींमौसम विभाग के अनुसार फिलहाल गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. 10 जून और 11 जून को भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. हालांकि, 12 जून को हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में करीब 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच धूप में न निकलें, हल्के और ढीले कपड़े पहनें तथा शरबत, नींबू पानी, छाछ जैसे तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें. स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर भी जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं ताकि हीट स्ट्रोक से बचाव किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है