विजयीपुर. विजयीपुर की एक युवती का शव यूपी के भटनी थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने बरामद किया था. 24 घंटा के अंदर भटनी पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया. बताया जाता है कि प्रेम-प्रसंग की जानकारी होने पर मां ने बेटी को डांटा, तो वह नाराज होकर फंदे से झूल गयी. परिजन भटनी सीएचसी ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे घबरा कर परिजन भटनी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित पक्का पुल के पास शव फेंक भाग गये.
अपने मामा के घर रहकर करती थी पढ़ाई
मृत युवती मोतीपुर टिकैत गांव में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करती थी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतका निशा कुमारी स्नातक की छात्रा थी. वह भटनी के मोतीपुर टिकैत गांव स्थित अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान वह किसी युवक से प्रेम करने लगी. इसकी शिकायत उसकी मामी ने उसकी मां से फोन पर कर दी. जानकारी मिलने पर उसकी मां शुक्रवार की रात मायके पहुंची मां ने इस पर बेटी को समझाया व नसीहत दी. इससे नाराज होकर वह आधी रात को फंदे से झूल गयी. इससे परिवार में हड़कंप मच गया. परिजन उसे सीएचसी ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे घबरा कर परिजन शव को छोटी गंडक के किनारे फेंक कर चले गये. शनिवार सुबह पुलिस ने अज्ञात शव मिलने की जांच की, तो चंद घंटों में राज खुल गये. एसओ अश्वनी प्रधान ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में फंसी बेटी को मां ने समझाया, तो वह फंदे से झूल गयी. परिजन बचने के लिए शव को फेंक फरार हो गये थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है