गोपालगंज. सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-प्रभारी डीएम कुमार निशांत विवेक ने बैठक की. चुनाव आयोग व निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 07 जनवरी को किया गया था. निर्वाचक सूची की एक प्रति सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गयी है. अंतिम प्रकाशन के बाद सतत अद्यतन प्रक्रिया 07 जनवरी से प्रारंभ है.
18 वर्ष की आयु पूरी करने वाला कोई भी व्यक्ति कर सकता है आवेदन
उपस्थित लोगों को बताया गया कि वर्तमान में मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए अर्हता तिथि 01 जनवरी के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्तूबर 2025 निर्धारित की गयी है. 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाला कोई भी योग्य व्यक्ति निर्वाचक सूची में पंजीकरण कराने के लिए प्रपत्र-6 में आवेदन कर सकता है. मतदाता सूची में पंजीकृत निर्वाचकों के फोटो या अन्य प्रविष्टियों में सुधार, पता बदलने, मोबाइल नंबर अद्यतन करने, पीडब्लूडी मार्क कराने अथवा नया पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए प्रपत्र-8 भरा जा सकता है. एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में स्थानांतरण के लिए भी प्रपत्र-8 का उपयोग किया जा सकता है. किसी निर्वाचक का नाम सूची से विलोपित करने/आक्षेप करने के लिए प्रपत्र-7 में आवेदन किया जा सकता है.
दावे एवं आपत्तियों की विवरणी साइट पर उपलब्ध
प्रभारी डीएम द्वारा बताया गया कि आवेदकों द्वारा दिए गए दावे एवं आपत्तियों की विवरणी एवं मासिक आधार पर परिवर्धन, संशोधन तथा विलोपन विभागीय वेबसाइट पर संधारित है. इसे प्रत्येक माह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से अद्यतन किया जाता है, जिसे लिंक के माध्यम से भी देखा जा सकता है.
नये वोटर बनाने के लिए अभियान शुरू
उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय ने बताया कि सभी अपंजीकृत योग्य व्यक्तियों, विशेष रूप से अपंजीकृत युवक एवं युवतियों के नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सभी को इसमें सहयोग करने का अनुरोध किया गया ताकि आगामी निर्वाचन में मतदान प्रतिशत में अपेक्षित वृद्धि हो सके.
मतदाता बनाने में बीएलए भी करें सहयोग
मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष के युवाओं के पंजीकरण के लिए बीएलए के माध्यम से युवाओं में जागरूकता फैलाने का भी अनुरोध किया गया. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा बीएलए की नियुक्ति की जानी है. बीएलए मुख्य रूप से जनता, निर्वाचकों को मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ-साथ निर्वाचक सूची के निर्माण एवं स्वस्थ मतदाता सूची तैयार करने में बीएलओ को सहयोग प्रदान करते हैं. बैठक में भाजपा से राजू चौबे, राजद से इम्तेयाज अली भुट्टो, भाकपा माले से सुभाष सिंह समेत सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है