गोपालगंज. रविवार सड़क हादसों का दिन साबित हुआ. जब नेशनल हाइवे पर विभिन्न स्थानों पर हुईं दुर्घटनाओं में चार लोगों की जान चली गयी. मृतकों में एक बुजुर्ग और तीन युवा शामिल हैं. थावे, महम्मदपुर और नगर थाना क्षेत्र में एनएच-27 और एनएच-531 पर हुए इन हादसों ने कोहराम मचा दिया और आसपास के लोग स्तब्ध रह गये. हादसों की वजह प्रारंभिक जांच में वाहन चलाते समय लापरवाही और एनएचएआइ के अर्धनिर्मित एनएच-27 होने की बात सामने आयी है.
थावे में शादी से लौट रहे युवक की गयी जान
थावे थाने के लछवार गांव में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मृतक की पहचान चनावे गांव निवासी विशाल कुमार के रूप में की गयी, जो दारोगा चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र था. परिजनों के अनुसार, शादी समारोह से लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
ट्रक ने दो भाइयों को कुचला, एक की मौत
नगर थाने के बंजारी मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसका भाई घायल हो गया. मृतक की पहचान टुनटुन यादव के रूप में हुई, जबकि घायल मिट्ठू कुमार बताया गया. दोनों सगे भाई हैं. कुचायकोट थाने के खैरटवा गांव के रहनेवाले हैं. परिजनों के अनुसार मृत टुनटुन यादव विदेश में रहता था. मिट्ठू कुमार अपने भाई टुनटुन यादव का इलाज कराने के लिए गोपालगंज में आया था. बाइक से लौटने के दौरान बंजारी मोड़ के पास हादसा हुआ है.
एनएच-27 पर झझवा में बुजुर्ग की मौत
महम्मदपुर थाना क्षेत्र के झझवा ट्रॉमा सेंटर के पास एनएच-27 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पकड़ी गांव निवासी रामजी साह के रूप में की गयी है. हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों का कहना है कि सड़क पार करने के दौरान बाइक की टक्कर से हादसा हुआ है. हादसे के बाद बाइक चालक फरार हो गया.
मझौलिया एनएच-27 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आया युवक, मौत
महम्मदपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव के समीप एनएच-27 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मंगलपुर गांव निवासी राम अयोध्या मांझी के रूप में की गयी. हादसा होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और मृतक के परिजनों को सूचित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हादसे की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.
चिंता बढ़ा रही है हादसों की रिपोर्ट : हेलमेटमैनसड़क सुरक्षा समिति के सदस्य और हेलमेटमैन शाहिद इमाम ने कहा कि सड़क हादसों की रिपोर्ट चिंता बढ़ा रही है. एनएच-27 दुर्घटनाओं के लिए डेंजर जोन बन गया है. सड़क सुरक्षा परिषद की मीटिंग में भी सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने इस पर चिंता जाहिर की है. एनएचएआइ को हादसा रोकने के लिए कारगर कदम उठाना होगा और वाहन चलाते समय लोगों को भी सावधानी बरतनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है