बरौली. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण व उद्योग मंत्री चिराग पासवान गुरुवार को बरौली पहुंचे, जहां प्रेमनगर आश्रम परिसर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नयी ऊंचाइयों को छुआ है.
आने वाला पांच वर्ष होगा स्वर्णिम युग
पिछले कुछ वर्षों में राज्य ने तेजी से प्रगति की है और आने वाला पांच वर्ष बिहार के लिए स्वर्णिम युग साबित होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जनता के लिए अनगिनत जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी हैं. डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से बिहार विकास की राह पर अग्रसर है. प्रधानमंत्री अब तक लगभग एक दर्जन बार बिहार का दौरा कर चुके हैं, जो यह दर्शाता है कि उनके दिल में बिहार के लिए विशेष स्थान है. करोड़ों गरीबों को मुफ्त अनाज, हर घर शौचालय, और उद्यम क्षेत्र में रोजगार सृजन जैसे कार्य डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां हैं.
विपक्ष पर साधा निशाना, एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील
चिराग पासवान ने कहा कि “हम ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं.” उन्होंने दावा किया कि बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित है. 14 नवंबर को आने वाले परिणाम में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी. विपक्ष पर प्रहार करते हुए चिराग ने कहा कि “विपक्षी नेता बड़ी-बड़ी बातें करेंगे, झूठे वादे करेंगे, लेकिन जनता को उनसे सावधान रहना है.” उन्होंने कहा कि बिहार में स्थिर और विकासशील सरकार बनाने की जिम्मेदारी जनता की है और सभी को एनडीए को वोट देना चाहिए. सभा में मंच पर मौजूद एनडीए प्रत्याशी मंजीत कुमार सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बरौली की जनता विकास और विश्वास की राह पर एनडीए के साथ है. इस अवसर पर विधान पार्षद हरि साहनी और जदयू के प्रदेश महासचिव ई. सुनील कुमार के साथ लोजपा आर के जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा, उपाध्यक्ष अंशु मिश्रा ने भी सभा को संबोधित किया और एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में मतदान की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

