31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : सीएम ने किया समग्र शहरी विकास योजनाओं का शिलान्यास, गोपालगंज में ₹18.60 करोड़ की 16 योजनाएं की गयीं स्वीकृत

Gopalganj News : गोपालगंज. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत सीएम नीतीश कुमार ने पटना के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया.

गोपालगंज. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत सीएम नीतीश कुमार ने पटना के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. इस अवसर पर बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) द्वारा कार्यान्वित योजनाओं के अंतर्गत गोपालगंज जिले में ₹18.6015 करोड़ की लागत से कुल 16 योजनाओं का शिलान्यास संपन्न हुआ.

योजनाओं का उद्देश्य है शहरी क्षेत्रों के आधारभूत ढांचे को सशक्त बनाना

जिला समाहरणालय सभाकक्ष में भी शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण भी किया. डीएम ने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के आधारभूत ढांचे को सशक्त बनाना, नागरिक सुविधाओं को सुलभ कराना तथा शहरों के समग्र और संतुलित विकास को सुनिश्चित करना है.

सभी नगर निकायों के प्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में नगर परिषद गोपालगंज के अध्यक्ष हरेंद्र कुमार चौधरी, नगर परिषद मीरगंज की अध्यक्ष अनीता देवी , नगर पंचायत कटेया के अध्यक्ष राजेश कुमार राय, नगर पंचायत हथुआ की उपाध्यक्ष ममता देवी, नगर परिषद गोपालगंज की उपाध्यक्ष रुखसाना परवीन, नगर परिषद मीरगंज के उपाध्यक्ष धनंजय यादव, अपर समाहर्ता, राजस्व सह आपदा प्रबंधन सादुल हसन, वरीय उपसमाहर्ता शिवम गुप्ता, नगर परिषद गोपालगंज के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल घर दुबे, नगर परिषद बरौली कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार श्रीवास्तव, नगर परिषद मीरगंज कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, नगर पंचायत हथुआ के कार्यपालक पदाधिकारी रोशन कुमार, नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सपना कुमारी, नगर परिषद गोपालगंज के प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel