गोपालगंज. रंगों के त्योहार होली के रंग में पूरा शहर व गांव डूब चुका है. इधर, प्रशासन भी तैयार है. होली के जश्न में शराब पीकर घूमनेवालों पर विशेष नजर रहेगी. शहर के चौक-चौराहों के अलावा इस बार गांवों में भी पुलिस बल तैनात किये गये हैं. कलेक्ट्रेट परिसर में बने कंट्रोल से निगरानी रखी जा रही है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि गुरुवार शाम से ही शहर के जंगलिया मोड़, आंबेडकर चौक, बंजारी चौक, थावे रोड़, पुरानी चौक, घोष मोड़, मॉल, मुख्य बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों के अलावा संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
इंट्री प्वाइंट पर विशेष चेकिंग शुरू
शहर के इंट्री प्वाइंट पर विशेष चेकिंग शुरू की गयी है. यूपी से आनेवाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है. खास तौर पर मीरगंज, विजयीपुर, भोरे, कटेया, कुचायकोट, गोपालपुर तथा विशंभरपुर थाने की पुलिस को शराब की तस्करी रोकने के लिए एहतियात के तौर पर निर्देश दिया गया है.
यूपी बॉर्डर पर वाहनों की जांच
बिहार-यूपी बॉर्डर इलाके में पुलिस को अलर्ट किया गया है. पिछले एक सप्ताह से कुचायकोट, कटेया, भोरे, विजयीपुर और श्रीपुर थाने की पुलिस ने गाड़ियों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने वाहनों की डिक्की की जांच की. होली को लेकर सभी थानों को विशेष रूप से अलर्ट किया गया है. शराब के नशे में घूम रहे लोगों पर भी पुलिस को विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है