गोपालगंज. महाशिवरात्रि के मौके पर पुलिस लाइन से शिव बारात निकाली गयी, तो पूरे शहरवासी बाराती बने. देर शाम को शिव विवाह का आयोजन पुलिस लाइन के परिसर में किया गया. महादेव के विवाह का साक्षी शहरवासी बने. गोरखपुर से आये मोनू झांकी इंवेंट के कलाकार शिव विवाह की जीवंत प्रस्तुति कर दर्शकों के दिल पर छा गये.
हुआ कल्चरल प्रोग्राम
प्रत्येक वर्ष की भांति पुलिस लाइन की ओर से शहर के प्रमुख लोगों के सहयोग से महादेव की बारात व शादी का कल्चरल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गोरखपुर के कलाकारों ने समां बांध दिया. कलाकारों ने शिव विवाह के जयमाल से लेकर विवाह की सभी रस्मों को करने के बाद राधा कृष्ण की झांकी भी अद्भुत रही. महादेव के विवाह में हजारों की संख्या में लोग महाप्रसाद लेकर खुद को धन्य पा रहे थे. कार्यक्रम का संचालन जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश सिंह ने किया.
दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत
एसडीपीओ प्रांजल, डीएसपी पूजा प्रसाद, डॉ ओपी तिवारी, डॉ शिवेंदु तिवारी, डॉ अमरेश कुमार, संरक्षक शंभुनाथ तिवारी, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार, मंत्री मुन्ना राज, लाइन डीएसपी सुबोध कुमार, नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करायी. इसके सफल आयोजन में नगर परिषद के चेयरमैन हरेंद्र चौधरी, जेनिथ कोचिंग के निदेशक राजीव कुमार सिंह, भाजपा नेता चंद्रमोहन पांडेय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय श्रीवास्तव एलआइसी के अधिकारी दिवाकर तिवारी सहित पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है