10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिल रहीं सभी सुविधाएं, आइए बच्चों का कराएं नामांकन

Gopalganj News : सरकारी स्कूलों में कक्षा में एक में नामांकन के लिए एक अप्रैल से विशेष अभियान शुरू किया जायेगा. नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन के लिए एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक पखवारा चलेगा.

गोपालगंज. सरकारी स्कूलों में कक्षा में एक में नामांकन के लिए एक अप्रैल से विशेष अभियान शुरू किया जायेगा. नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन के लिए एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक पखवारा चलेगा. छह वर्ष की उम्र पूरी करने वाले सभी बच्चों का नामांकन कराया जाना है. इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने निर्देश जारी किया है. इसमें बताया गया है कि प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में भी प्रभावी ढंग से चलाया जायेगा. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे. इसको लेकर शिक्षा विभाग तथा आइसीडीएस मिलकर काम करेंगे.

डीपीओ ने सभी बीइओ और बीआरपी के साथ की बैठक

जिले में प्रभावी ढंग से अभियान चलाने के लिए सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ राजन कुमार ने सभी प्रखंड के बीइओ तथा बीआरपी के साथ बैठक की. डीपीओ ने कहा कि विद्यालय के पोषक क्षेत्र में जिन बच्चों की उम्र छह वर्ष हो गयी है, उनका नामांकन सुनिश्चित करना है. डीपीओ ने कहा कि विभाग को आसीडीएस के साथ समन्वय बनाकर काम करना है. आंगनबाड़ी में नामांकित ऐसे बच्चे, जिनकी उम्र छह वर्ष हाे गयी है या अगले में छह माह में पूरी हो जायेगी, उन सभी बच्चों की लिस्ट नजदीकी स्कूल के प्रधानाध्यापक को सौंपेगी. इसके बाद प्रधानाध्यापक नामांकन की तिथि तय कर अभिभावकों को इसकी जानकारी देंगे. उसी दिन प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जायेगा और बच्चों का नामांकन होगा. नामांकित बच्चों का डाटा इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा.

बच्चों को मिलेंगी सभी सुविधाएं

नामांकित बच्चों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं जैसे पोशाक, पाठ्यपुस्तकें, मिड-डे मील, और छात्रवृत्ति उपलब्ध करायी जायेंगी. जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं हैं, उनके नामांकन में कोई बाधा नहीं आयेगी. उन्हें बाद में आधार कार्ड तथा जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया में भी प्राथमिकता दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel