उचकागांव/गोपालगंज. जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मीरगंज थाना क्षेत्र के पांडेय समइल गांव में रविवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक महिला को घर में घुसकर गोलियों से भून डाला. मृत महिला मुन्ना यादव की 40 वर्षीया पत्नी सविता देवी थी.
इलाके में दहशत का माहौल
घटना के समय घर में उनकी पुत्री चुलबुल मौजूद थी, जबकि उनका पुत्र ओमकार वर्तमान में आइटीबीपी (इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस) में तैनात है और फिलहाल असम में है. वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है. मृतका के पति मुन्ना यादव पिछले तीन वर्षों से असम में ही रहकर मजदूरी करते हैं. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच पिछले दिनों से बातचीत भी बंद थी. इसी बीच रविवार रात अपराधियों ने इस हत्या को अंजाम देकर इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया.
अपाची बाइक से पहुंचे थे छह अपराधी
जानकारी के अनुसार अपाची बाइक पर सवार छह अपराधी घर पहुंचे. उनमें से दो अपराधी हथियारों के साथ सीधे घर में घुसे और सविता देवी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. अपराधियों ने महिला के सिर में एक तथा हाथ में चार गोलियां मारीं. गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गये. जब तक लोग जुटे, अपराधी फरार हो चुके थे. सविता देवी की मौके पर ही मौत हो गयी थी. परिजनों और ग्रामीणों ने इस हत्या के पीछे जमीन विवाद को प्रमुख कारण बताया है.
चुनाव से पहले मिली थी महिला को धमकी
परिजनों का आरोप है कि चुनाव से पहले दोनों ने सविता देवी को जान से मारने की धमकी दी थी. इसी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया. एसपी अवधेश दीक्षित ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हथुआ एसीपी आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया है. एसआइटी ने रात में ही घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौके से दो खोखे बरामद किये.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज
पुलिस ने कई संभावित बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है, और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है. लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मीरगंज थानाध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा का कहना है कि मृतका की पुत्री ईशा कुमारी ने थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें पति, सास, भैंसुर सहित पांच को आरोपित किया गया है. आरोपितों में पति मुन्ना यादव, सास बुधली देवी, भैंसुर रूदल यादव, भैंसुर का पुत्र विवेक कुमार, गोतनी प्रमिला देवी तथा दो अन्य अज्ञात शामिल हैं. मीरगंज थानाध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच गहराई से कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपितों को पकड़ लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

