गोपालगंज. दो दिवसीय थावे महोत्सव में बॉलीवुड कलाकारों की सुर-ताल की महफिल सजेगी. सात और आठ अप्रैल को महोत्सव का आयोजन होगा. जिला प्रशासन ने महोत्सव की तैयारी तेज कर दी है. सोमवार को थावे महोत्सव की तैयारियों का अधिकारियों की टीम ने जायजा लिया. जिला प्रशासन की ओर से बॉलीवुड कलाकारों का चयन किया जा रहा है.
शब्बीर कुमार और मोनाली ठाकुर से किया गया संपर्क
थावे महोत्सव के लिए बॉलीवुड के कलाकार शब्बीर कुमार और बॉलीवुड की पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर से संपर्क किया गया है. शब्बीर कुमार की बॉलीवुड की कई सुपरहीट गाने हैं, जिसमें प्रसिद्ध गीत जब हम जवां होंगे, जाने कहां होंगे…, चाहे लाख तूफां आये…, जिंदगी हर कदम एक नयी जंग है…,तुम याद ना करो…जैसे कई सुपरहीट गाने गाये हैं. वहीं, पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर की बॉलीवुड की कई सुपरहीट गाने हैं. इसमें प्रमुख रूप से मोह मोह के धागे…समेत कई गीत है, जो बॉलीवुड फिल्मों में सुपरहीट साबित हुई थी. इन कलाकारों के अलावा हास्य और मनोरंजन का भी ख्याल रखा गया है. हास्य कलाकार राज सोनी और रोमियों की जुगलबंदी देखने को मिल सकती है. वहीं, सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करनेवाले भिखारी ठाकुर की विदेशिया नाटक का भी मंचन किया जायेगा. विदेशिया नाटक का मंचन करने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के कलाकारों से संपर्क किया गया है. मौके पर एडीएम राधाकांत, एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सह सामान्य शाखा प्रभारी प्रशांत अभिषेक, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी शशिकांत आर्य, एसडीपीओ प्रांजल, सदर व थावे प्रखंड के बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष मौजूद रहे.
लाइव प्रसारण होगा, एलइडी स्क्रीन लगेगी
थावे महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण किया जायेगा. जिला प्रशासन ने महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हर स्तर से तैयारी की है, ताकि थावे की संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा मिले. महोत्सव स्थल पर बड़े-बड़े एलइडी स्क्रीन लगाये जाएंगे, ताकि मंच से दूर खड़े दर्शक महोत्सव का आनंद उठा सकें.थावे होमगार्ड मैदान पहुंचे अधिकारियों ने किया मंथन
महोत्सव की आयोजन को लेकर डीएम प्रशांत कुमार सीएच के आदेश पर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, नगर परिषद के इओ राहुलधर दुबे, बीडीओ अजय प्रकाश राय ने कार्यक्रम स्थल थावे के होमगार्ड मैदान पहुंचकर मंच बनाने से लेकर साफ-सफाई को लेकर चर्चा कर रणनीति तैयार की. समय कम होने के कारण प्रशासन के पास कार्यक्रम को बेहतर कराने की चुनौती होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है