मांझा. मांझा थाने के कोइनी गांव में गंडक नदी में नहाने की दौरान एक युवक डूब गया. रविवार को उसका शव स्थानीय गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम की पांच घंटे की तलाशी के बाद मिला. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
नदी में नहाने के दौरान हो गया था लापता
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. गांव में शोक का माहौल व्याप्त है. शनिवार की देर शाम कोइनी गांव के शंभू साह के पुत्र रंजीत कुमार सखवां घाट पर गंडक नदी में नहाने गया था. नदी में नहाने की दौरान वह लापता हो गया. इसकी सूचना परिजनों को मिलते ही पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची मांझा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर युवक के तलाश में जुट गयी. इधर सूचना पर पहुंचे स्थानीय विधायक रामप्रवेश राय ने एनडीआरएफ की टीम से बात कर युवक की खोज करने का निर्देश दिया.
परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
रविवार को एनडीआरएफ की मदद से शव की तलाश सुबह से शुरू की गयी. दोपहर बाद गंडक से शव को बरामद कर लिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. शव जब पोस्टमार्टम कराने के बाद गांव पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया. शंभु साह का छोटा लड़का होने के कारण घर के लोगों की हालत भी रो-रोकर खराब हो चुकी है. परिजनों को भी नहीं पता था कि गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में नहाने के दौरान उसकी मौत हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है