13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : सीवान के लापता युवक का शव फंदे से लटका मिला, बहन की शादी के अगले दिन हुआ था गायब

Gopalganj News : श्रीपुर थाना क्षेत्र के पांडेय परसा गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया है. मृतक की पहचान कैलाश यादव के रूप में हुई है, जो सीवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के चौकी हसन का निवासी था.

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के पांडेय परसा गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया है. मृतक की पहचान कैलाश यादव के रूप में हुई है, जो सीवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के चौकी हसन का निवासी था. कैलाश यादव स्व. पारस यादव का पुत्र था और उसकी मौत ने इलाके में खलबली मचा दी है.

परिजनों से पुलिस ने की पूछताछ

घटना 23 फरवरी की रात की है, जब कैलाश का शव एक अर्धनिर्मित मकान में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और अब पुलिस हत्या या आत्महत्या के संभावित कारणों की जांच कर रही है. श्रीपुर थाने की थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

नौ फरवरी को गोपालगंज किसी रिश्तेदार को छोड़ने आया था कैलाश

परिजनों ने बताया कि कैलाश यादव आठ फरवरी को अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए बाहर से घर आया था. शादी संपन्न होने के अगले दिन नौ फरवरी को वह गोपालगंज किसी रिश्तेदार को छोड़ने के लिए आया था. इसके बाद कैलाश अपने घर वापस नहीं लौट सका. परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला, तो उन्होंने 13 फरवरी को स्थानीय पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.

पुलिस कर रही इन बिंदुओं पर जांच

कैलाश के शव के मिलने के बाद, पुलिस ने कई सवालों के जवाब तलाशने शुरू किये हैं. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कैलाश श्रीपुर के पांडेय परसा गांव कैसे पहुंचा और अर्धनिर्मित मकान में रस्सी का फंदा बनाकर अपना जीवन समाप्त किया. पुलिस यह भी जांच रही है कि कैलाश का मोबाइल कब से स्विच ऑफ था और वह लापता होने के बाद किन-किन लोगों के संपर्क में था.

परिजन बोले- नहीं थी कोई दुश्मनी

मृतक के परिजनों का कहना है कि कैलाश की किसी से कोई खास दुश्मनी नहीं थी और वह सामान्य जीवन जी रहा था. ऐसे में उसकी मौत एक रहस्य बनकर सामने आयी है. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए वैज्ञानिक टीम और तकनीकी सेल की मदद भी ली है, ताकि इस रहस्यमयी घटना का जल्द से जल्द समाधान हो सके.

सुसाइड या साजिश, जांच शुरू

पुलिस ने बताया कि शव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे यह मामला और जटिल हो गया है. हालांकि, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है और अब पूरी तरह से जांच में जुटी हुई है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कैलाश ने ऐसा कदम क्यों उठाया. क्या यह आत्महत्या का मामला है, या फिर किसी ने उसकी हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है? पांडेय परसा की इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोग इस संदिग्ध मौत के बारे में तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच कर रहा है, ताकि इस दुखद घटना का खुलासा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel