सासामुसा (गोपालगंज). गोपालगंज में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने खुदकुशी कर ली. सोमवार की सुबह उसका शव निजी हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला. मृत छात्र सुंदरम कुमार लखीसराय जिले के बड़हिया थाने के पिपरिया गांव के निवासी मंटू सिंह का 21 वर्षीय पुत्र था. वह विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में फाइनल सेमेस्टर का छात्र था. दो माह बाद उसकी पढ़ाई पूरी होने वाली थी. पुलिस ने घटना की फोरेंसिक टीम से जांच करायी, उसके बाद दरवाजा को तोड़ा गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान कमरे से एक कागज का टुकड़ा मिला, जिसपर दिल का निशान बना हुआ था. वहीं, सिगरेट के कई टुकड़े मिले. पुलिस ने इस घटना की सूचना मृत छात्र के परिजनों को दे दी है.
अयोध्या से लौटने के अगले ही दिन उठाया घातक कदम
इंजीनियरिंग कॉलेज के निजी हॉस्टल में खुदकुशी करनेवाला छात्र दोस्तों के साथ एक दिन पहले अयोध्या गया था. अयोध्या से 23 मार्च की शाम अपने हॉस्टल पर पहुंचा, जहां अगले दिन सोमवार की सुबह उसका शव पंखे से लटकता हुआ पाया गया. पुलिस की पूछताछ में सुंदरम कुमार के दोस्तों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से वह तनाव में रहता था. बिहार दिवस को कॉलेज में छुट्टी थी, इसलिए दोस्तों के साथ अयोध्या में घूमने का प्लान बनाया और कई छात्र उसके साथ अयोध्या गये. वहां से लौटने के बाद उसने घातक कदम उठाया.पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. सोमवार की शाम तक परिजनों के पहुंचने की उम्मीद थी. इधर, मामले की जांच के लिए थानाध्यक्ष हेमंत कुमार, कुचायकोट प्रखंड के सीओ मणिभूषण सिंह, प्रिंसिपल घटनास्थल पर पहुंचे और छात्र के कमरे में जांच की और हॉस्टल में रहनेवाले अन्य छात्रों से पूछताछ की. पुलिस को जांच के दौरान एक पन्ना मिला, जिसपर दिल का निशान बनाया गया था. छात्र के मोबाइल फोन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस सीडीआर निकालकर फोन कॉल डिटेल की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि बेडशीट से फांसी का फंदा बनाकर छात्र पंखे से लटका हुआ था. पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र बैठा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाला है. मामले में परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की बात कह रही है.फॉरेंसिक टीम के पहुंचने पर तोड़ा गया दरवाजा
पुलिस ने जब कमरे में तलाशी ली, तो कई आपत्तिजनक सामान मिले. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान एक कागज का टुकड़ा मिला, जिसपर दिल का निशान बना हुआ था. वहीं, कमरे में इस्तेमाल किये गये सिगरेट के कई टुकड़े मिले. फॉरेंसिक टीम के पहुंचने पर दरवाजे को तोड़ा गया और इसकी वीडियोग्राफी करायी गयी. छात्र ने खुदकुशी के लिए बेडशीट काे ही फांसी का फंदा बना लिया था. मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप, कॉल की बातचीत लॉक मिला. पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से पूरे मामले की जांच कर रही है. उधर, शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों का इंतजार किया जा रहा है.पुलिस ने प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला बताया
पुलिस का कहना है कि जांच में प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. वैसे मामले में समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी. पुलिस इस घटना को लेकर एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. सैकड़ों की संख्या में छात्र और ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और मामले में पुलिस की जांच और कार्रवाई की जानकारी में जुटे रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

