गोपालगंज. गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गोपालगंज में आयोजित जनसभा में कार्यकर्ताओं को विजय संकल्प दिलाया. अमित शाह ने कहा कि एनडीए की सरकार को फिर से स्थापित करने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी तन्मयता से काम करना होगा और पार्टी की जीत के लिए दृढ़ नायक बनना होगा. उनकी जनसभा ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया और पार्टी की चुनावी रणनीति को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ.
भाजपा के लिए यह क्षेत्र रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण
गोपालगंज, बिहार-यूपी सीमा पर स्थित एक अहम जिला है और भाजपा के लिए यह क्षेत्र रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. यह जिला सारण और चंपारण के सीमावर्ती क्षेत्रों के तहत आता है, जिनमें 45 विधानसभा सीटें हैं. भाजपा इन सीटों पर जोरदार पैठ बनाने के लिए अमित शाह की अगुआई में रणनीति तैयार कर रही है. गोपालगंज, सीवान, छपरा, बेतिया और मोतिहारी जैसे क्षेत्र भाजपा बहुल माने जाते हैं, और इन सीटों को जीतने के लिए भाजपा का फोकस है. शाह ने इन इलाकों की महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों पर भाजपा की स्थिति मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया.
गोपालगंज की छह विधानसभा सीटों में से चार सीटों पर एनडीए का कब्जा
गोपालगंज जिले की छह विधानसभा सीटों में से चार सीटों पर एनडीए का कब्जा है और भाजपा का लक्ष्य इन छह सीटों पर जीत सुनिश्चित करना है. इसके अलावा, सीवान जिले की आठ सीटों, सारण जिले की 10 सीटों, मोतिहारी की 12 सीटों और बेतिया की नौ सीटों पर भी पार्टी का ध्यान है. इन सभी सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने के लिए पार्टी की रणनीति पहले से तय की जा चुकी है और अब कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया जा रहा है. अमित शाह ने अपनी जनसभा के बाद सारण और चंपारण के दिग्गज नेताओं के साथ लंच किया और विधानसभा चुनाव में विजय के लिए संकल्प दिलाया. इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, सांसद, एमएलसी और विधायक भी मौजूद थे. शाह ने अपनी रणनीति से साफ कर दिया कि बिहार में भाजपा को फिर से मजबूती से स्थापित करने के लिए सभी कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे और आगामी चुनावों में एकजुटता से भाजपा को विजय दिलायेंगे. अमित शाह की इस जनसभा से बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में भाजपा की रणनीति तेज हो गयी है. पार्टी की प्राथमिकता सारण और चंपारण जिलों की 45 सीटों के अलावा 225 सीट को जीतने पर है, जिनमें गोपालगंज, सीवान, छपरा, मोतिहारी और बेतिया जैसी महत्वपूर्ण सीटें शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

