गोपालगंज. जिलेभर में रंगों के त्योहार होली की धूम मची हुई है. शहर और गांवों में होली के जश्न का माहौल छाया हुआ है. होली कल यानी शनिवार को मनायी जायेगी, जबकि होलिका दहन गुरुवार की रात किया गया. इस बार होली के अवसर पर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है. खासतौर पर नशे में घूमने वालों पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी. शहर के चौक-चौराहों के अलावा गांवों में भी पुलिस बल तैनात किया गया है.
कंट्रोल रूम से पूरे जिले की हो रही निगरानी
कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कंट्रोल रूम से पूरे जिले की निगरानी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि शहर के प्रमुख स्थानों जैसे जंगलिया मोड़, आंबेडकर चौक, बंजारी चौक, थावे रोड, पुरानी चौक, घोष मोड़, मॉल और मुख्य बाजारों के अलावा संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इन स्थानों पर पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गयी है ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके. वहीं, ग्रामीण इलाकों में भी होली की मस्ती में लोग रंगों और गुलाल से एक-दूसरे को रंग रहे हैं. विशेष रूप से जादोपुर दुखहरण गांव में बुजुर्गों की टोली पारंपरिक तरीके से फाग और जोगिरा गाते हुए नजर आयी. ढोलक, झाल और मजीरा की धुन पर इन बुजुर्गों की टोली ने अपनी परंपरा को कायम रखा है.
पुरानी परंपरा को संरक्षित करने का प्रयास
दुखहरण गांव के विद्या महतो, रामनरेश महतो और धर्मराज प्रसाद सिंह ने बताया कि यह पुरानी परंपरा को संरक्षित करने का उनका प्रयास है, जो पिछले कई वर्षों से चला आ रहा है. इस प्रकार, गोपालगंज में होली का त्योहार उमंग के साथ मनाया जा रहा है, जबकि पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा के सभी इंतजामों में जुटा है ताकि यह पर्व शांतिपूर्वक और खुशी के माहौल में मनाया जा सके.
शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च
जिलेभर में होली को लेकर फ्लैग मार्च निकला. जिला मुख्यालय में नगर थाने की पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस लाइन परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस अधिकारियों ने जिलावासियों से शांतिपूर्ण माहौल में होली और रमजान मनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है