10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : पाकिस्तान और चीन को डाटा भेजने के लिए टेलीग्राम पर बना था सलमान के नाम का अकाउंट, पांच नये बैंक खाते हुए फ्रीज

Gopalganj News : गोपालगंज. पाकिस्तान और चीन के अलावा दुश्मन देशों को भारतीयों का गोपनीय डाटा शेयर करनेवाले साइबर अपराधी अतुल कुमार सिंह की जांच का पुलिस ने दायरा बढ़ा दिया है.

गोपालगंज. पाकिस्तान और चीन के अलावा दुश्मन देशों को भारतीयों का गोपनीय डाटा शेयर करनेवाले साइबर अपराधी अतुल कुमार सिंह की जांच का पुलिस ने दायरा बढ़ा दिया है. साइबर थाने की पुलिस की अब तक जांच में कई चौंकानेवाले तथ्य सामने आये हैं. बैकुंठपुर थाने के कृतपुरा गांव के रहनेवाले देवेंद्र सिंह के पुत्र अतुल कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि पिछले चार साल से उसने गोरखधंधे में कदम रखा था. चार साल में भारतीयों का डाटा दूसरे देश को शेयर कर अकूत संपत्ति अर्जित की और अब जेल की सलाखों में पहुंच गया है. एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि मनी लाउंड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया गया है और संपत्ति जब्त करने के लिए कार्रवाई शुरू की जा रही है. पुलिस के अनुसार, कर्नाटक और गाजियाबाद की पुलिस के राडार पर आने के बाद दिल्ली से भागकर अपने गांव आ गया और यहां घर से साइबर अपराध का सिंडिकेट चलाने लगा. पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद अतुल कुमार सिंह के पास से जब्त किये गये मोबाइल की जांच शुरू की, तो सलमान के नाम से एक टेलीग्राम अकाउंट मिला, जिसके जरिये दूसरे देश पाकिस्तान, चीन, केन्या, नाइजीरिया के लोगों से बातचीत करता था और यहां का गाेपनीय डाटा शेयर कर बिटक्वाइन के जरिये पैसा मंगाता था. टेलीग्राम पर चार अकाउंट सलमान, एमआर एक्स, श्री, एचटीएन के नाम से मिला है. पुलिस ने मनी लाउंड्रिंग का मामला मानकर एफआइआर दर्ज करायी और गहनता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस को अतुल कुमार ने सिंह ने बताया कि साइबर अपराध के कारण कर्नाटक और गाजियाबाद पुलिस ने उसके अकाउंट को फ्रीज कर दिया है. अकाउंट फ्रीज होने के बाद उसने अपनी मां सुगांती देवी के अकाउंट से साइबर अपराध का पैसा मंगाना शुरू कर दिया. एक अकाउंट से काम नहीं चला, तो उसने अलग-अलग चार लोगों के बैंक अकाउंट खोलवाये और उसमें ट्रांजेक्शन किया. जिनके बैंक खाते हैं, उन्हें इस बात की जानकारी है या नहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है. गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. चार लोगों का मिला नया बैंक अकाउंट पुलिस की जांच में चार नये लोगों का बैंक अकाउंट मिला है. पुलिस ने इन सभी लोगों के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया है और उन लोगों पर भी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पुलिस के मुताबिक अतुल कुमार सिंह के पास से नुरुल हसन चौधरी, तुसार हवलदार, अजय सहनी और शंकर पाल के बैंक अकाउंट मिले हैं. पुलिस ने इन सभी लोगों के खातों की जांच करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधी अतुल कुमार सिंह से पूछा कि वह पाकिस्तान और चीन समेत दूसरे देशों को भारतियों का किस-किस तरह का डाटा शेयर करता था, तब उसने बताया कि यहां के लोगों का गाेपनीय डाटा को शेयर करता था. इसमें भारतीयों का नाम, जन्म तिथि, पूरा पता, आय/सैलरी, व्यवसाय और अन्य गोपनीय जानकारी शेयर करता था, इसके एवज में दूसरे देश के साइबर अपराधियों से उसे पैसा मिल जाता था. पैसे के लिए कोई अपराधी इस तरह का गैरकानूनी काम कर सकता है, यह अतुल कुमार सिंह के गांव के लोगों को यकीन तक नहीं हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel