गोपालगंज. जिले के नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ कविलासपुर स्थित गंडक नहर पुल पर शनिवार की आधी रात को एक महिला ने छलांग लगा दी. सुबह सनसनी फैल गयी.
इलाके में फैली दहशत
रात के सन्नाटे और अंधेरे के बीच अचानक हुई इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. लापता महिला की पहचान मीरअलीपुर निवासी गुड्डू मियां की पत्नी रानी खातून (30 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि रानी कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था. आशंका है कि इसी कारण उसने यह कदम उठाया. पुलिस का कहना है कि सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा और परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है.
एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी
ग्रामीणों का कहना है कि गंडक नहर का तेज बहाव खोजी अभियान को और मुश्किल बना रहा है. सैकड़ेां की संख्या में लोगों की भीड़ पुल के पास देर शाम तक बनी रही. घटनास्थल पर पुलिस और ग्रामीणों को महिला का कपड़ा, चप्पल, दवाइयां और इलाज का पर्चा बरामद हुआ. माना जा रहा है कि नहर में कूदने से पहले उसने यह सामान पुल पर रख दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. सूचना पर नगर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि गंडक नहर में तेज बहाव के कारण अब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. देर रात तक टीम नहर के किनारे और गहराई में लगातार तलाश करती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

