10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : फुलवरिया में व्यवसायी से बैट्री बेचने के नाम पर हुई धोखाधड़ी, दो लोगों पर प्राथमिकी

Gopalganj News : फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में एक व्यवसायी से छह सादे चेक पर हस्ताक्षर कराकर कंपनी का एक करोड़ दो लाख रुपये बकाया दिखाया जा रहा है और रुपये नहीं जमा करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है.

फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में एक व्यवसायी से छह सादे चेक पर हस्ताक्षर कराकर कंपनी का एक करोड़ दो लाख रुपये बकाया दिखाया जा रहा है और रुपये नहीं जमा करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है.

काफी दिनों से कर रहे बैट्री का कारोबार

इस मामले को लेकर पीड़ित बथुआ निवासी वीरेंद्र सिंह ने थाने में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उनके द्वारा आरोप लगाया है कि मेरी दुकान बथुआ में सिंह इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित है. वे काफी दिनों से बैट्री बेचने का कारोबार करते आ रहे हैं. इसी क्रम में 22 फरवरी 2017 को लिव गार्ड कंपनी के डायरेक्टर राकेश मल्होत्रा के प्रतिनिधि पटना के मोहाली करमली चक निवासी जवाहर चौधरी तथा वेस्ट बंगाल के अयान दत्ता दुकान पर आये और लिव गार्ड की बैट्री बेचने पर अच्छा कमीशन का लालच दिया. साथ में बैट्री उनके ही कर्मियों से पूरे जिले में दुकानों तक घूम-घूम कर बेचते हुए पैसा लेकर आने की बात कही. इस पर वे झांसे में आ गये और उनके कहे अनुसार कई सादे कागजात पर हस्ताक्षर कर दिये. साथ में छह सादे चेक पर हस्ताक्षर कर उन लोगों को दे दिये गये.

50 लाख के फाइनेंस की नहीं थी जानकारी

समय-समय पर वे लोग दुकान पर आते-जाते भी थे और बेची गयी बैट्री के रुपये भुगतान कंपनी को किये जाते थे. इसी बीच पता चला कि चैनल फाइनेंस कंपनी लिव फिन जो उन लोगों के द्वारा ही संचालित है, जिसमें आवेदक के नाम पर 50 लाख का फाइनेंस कर दिया गया. इसकी जानकारी दुकानदार को नहीं थी. पूछने पर उन लोगों के द्वारा बताया गया कि उक्त कंपनी में अपना खाता खोल दीजिए तथा उसमें पैसा डालिए, जो लिव गार्ड कंपनी में चला जायेगा. इसके बाद दुकानदार द्वारा ऐसा ही किया गया. बाद में उन लोगों के द्वारा फर्जी कागजात बनाकर दुकानदार के नाम पर कंपनी का एक करोड़ दो लाख का बकाया दिखा दिया गया. पूछे जाने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel