फुलवरिया. स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की अहले-सुबह क्षेत्र के तुरकहां गांव में संचालित मुर्गी फार्म हाउस से 76 कार्टन देसी शराब बरामद की. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई से पहले ही तस्कर मौके से फरार हो गये थे. पुलिस शराब के कार्टन को जब्त करते हुए थाना परिसर लायी. वहां 76 कार्टन में 3420 पैकेट देसी शराब पायी गयी.
पुलिस की कार्रवाई से पहले ही तस्कर हो गये थे फरार
इसकी जानकारी देते हुए फुलवरिया थानाध्यक्ष जयहिंद यादव ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई से पहले ही तस्कर फरार हो गये थे. उन्होंने बताया कि मुर्गी फार्म के मालिक के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है.
श्रीपुर में बाइक से शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
फुलवरिया. श्रीपुर पुलिस ने चौबे परसा गांव के मुख्य पथ पर वाहन जांच के क्रम में एक बाइक से छह लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के कल्याणी गांव का निवासी स्व. मनबोध राम का पुत्र नरेश कुमार राम है. उसके विरुद्ध पुलिस बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है