कुचायकोट. प्रखंड की भोपतापुर पैक्स का चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया. 69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह से ही मतदान के लिए मतदाता कतार में लगे हुए थे. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि भोपतापुर पैक्स चुनाव के लिए बलथरी स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चार मतदान केंद्र बनाये गये थे. जहां 2157 मतदाताओं को मतदान करना था. इनमें 1274 मतदाताओं ने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पूरे दिन गश्ती करते रहे प्रशासनिक अधिकारी
शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए एसडीपीओ प्रांजल कुमार, बीडीओ सुनील कुमार मिश्रा, सीओ मणिभूषण कुमार, थानाध्यक्ष आलोक कुमार, एसआइ प्रिंस कुमार, एसआइ शानू कुमार पूरे दिन गश्ती करते रहे. बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार अखिलेश शाही व शंभू शाही चुनावी मैदान में हैं.
भोरे की बगहवा मिश्र पैक्स के तीसरी बार अध्यक्ष बने विजय बिहारी
भोरे. स्थानीय प्रखंड के बगहवा मिश्र पैक्स चुनाव का परिणाम मंगलवार की देर शाम में घोषित हो गया. चुनाव परिणाम आते ही मतगणना केंद्रों पर जीत की खुशी में समर्थकों ने खूब जयकारा लगाया. इस दौरान कहीं खुशी तो कहीं गम का नजारा दिखा. जीत की खुशी में समर्थकों के बीच मिठाइयां बांटी गयीं. साथ ही लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जीत की बधाइयां दीं. पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजय बिहारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामाशीष सिंह को 104 वोटों के अंतर से पराजित किया.
बीडीओ ने दिया प्रमाण पत्र
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया. विजयी प्रत्याशी को कुल 495 मत प्राप्त हुए. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 391 मत ही प्राप्त हुए. पैक्स के कुल 1429 सदस्य मतदाताओं में से 909 मतदाताओं ने वोट डाले. बता दें कि मंगलवार को बगहवां मिश्र पैक्स पर अध्यक्ष पद के लिए प्राथमिक विद्यालय करमासी पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. शाम के 4:30 बजे तक वाेटरों ने अपना वोट डाला. सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है