19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : बथना चेकपोस्ट पर वाहन जांच में 1.45 लाख नेपाली रुपये बरामद

Gopalganj News : गुरुवार को कुचायकोट प्रखंड के बथना स्थित जांच चौकी पर वाहनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से एक लाख 45 हजार नेपाली रुपये बरामद किये.

कुचायकोट. विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा और सतर्कता के तहत प्रशासन की निगरानी तेज कर दी गयी है. इसी क्रम में गुरुवार को कुचायकोट प्रखंड के बथना स्थित जांच चौकी पर वाहनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से एक लाख 45 हजार नेपाली रुपये बरामद किये.

बाइक से रुपये लेकर जा रहा था युवक

सीओ मणिभूषण कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष दर्पण सुमन के निर्देश पर स्थानीय पुलिस और सीआइएसएफ के जवान वाहनों की सघन जांच कर रहे थे. इस दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को रोककर जांच की गयी, जिसमें नेपाली मुद्रा बरामद हुई. पूछताछ में व्यक्ति की पहचान यूपी के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के मनोज कुमार गुप्ता के रूप में हुई. मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि वह नेपाल की एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं. दीपावली से पहले उन्हें वेतन मिला था, लेकिन बैंक बंद होने के कारण रुपये घर ले आये. अब काम पर लौटते समय वे बैंक में राशि जमा करने जा रहे थे ताकि परिवार के लोग बाद में पैसा निकाल सकें.

युवक के पास से पाये गये कागजात थे अपर्याप्त

सीओ ने बताया कि व्यक्ति द्वारा दिखाये गये कागजात अपर्याप्त पाये गये, जिसके बाद बरामद राशि जब्त कर ली गयी. उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाये रखने के लिए जिले में चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा. पुलिस और सीआइएसएफ की टीमें हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel