कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के गौरा गांव में 14 मई को उपनयन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इसमें भोजपुरी संगीत जगत के लोकप्रिय कलाकार शिरकत करेंगे. गौरा गांव में उपनयन संस्कार के उपलक्ष्य में यह सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है. इस मौके पर भोजपुरी के मशहूर गायक गोलू राजा, आदित्य राज और गायिका निशा उपाध्याय एक ही मंच पर अपने गीतों से श्रोताओं को झुमायेंगे. कार्यक्रम को लेकर गांव में काफी उत्साह है और तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. संयोजक मुन्ना तिवारी ने बताया कि कलाकारों के स्वागत और कार्यक्रम की व्यवस्था लगभग पूरी कर ली गयी है. गांववासियों को उम्मीद है कि यह आयोजन एक यादगार सांस्कृतिक संध्या में बदल जायेगा, जहां भोजपुरी संगीत प्रेमियों को अपने पसंदीदा कलाकारों को लाइव देखने और सुनने का अवसर मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है