gopalganj news : गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के कूर्म टोला में शनिवार को नाले में गिरने से दो वर्षीया बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे बाद में परिजनों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृत बच्ची कूर्म टोला गांव निवासी शहाबुद्दीन अंसारी की पुत्री सना परवीन बतायी गयी है. वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में शोक का माहौल व्याप्त है. जानकारी के अनुसार शनिवार को सना परवीन अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान वह असंतुलित होकर घर के पास बने नाले में गिर गयी. परिजनों ने जब बच्ची को नाले में गिरा देखा, तो आनन-फानन में उसे बाहर निकाला और सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची का इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर हालत के कारण इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. मां का विलाप देखकर अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गयीं. परिजनों का कहना है कि नाला खुला हुआ था, जिसके कारण यह हादसा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

