बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के रेवतिथ गांव स्थित प्रियम इंडेन ग्रामीण वितरक के द्वारा क्षेत्र के तमाम ग्राहकों को इ-केवाइसी कराना अनिवार्य बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अगर जिनका इ-केवाइसी नहीं होता है उनकी सब्सिडी बंद हो जायेगी और कनेक्शन भी बंद हो सकता है. एजेंसी के संचालक अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि गैस एजेंसी में इ-केवाइसी (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) कराने से कई लाभ हैं. इससे समय की बचत, दस्तावेजों की सुरक्षा, प्रक्रिया की सरलता, पारदर्शिता तथा इ-केवाइसी के माध्यम से ग्राहकों की जानकारी को सुरक्षित रूप से संग्रहित किया जा सकता है, जिससे ग्राहकों की जानकारी की सुरक्षा होती है. इ-केवाइसी के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है