22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर ठगों ने महिला के खाते से उड़ाये 41 हजार रुपये, प्राथमिकी दर्ज

गोपालगंज. साइबर अपराधियों ने जादोपुर थाना क्षेत्र के बाजार निवासी बिंदु देवी के बैंक खाते से 41 हजार रुपये उड़ा लिये.

गोपालगंज. साइबर अपराधियों ने जादोपुर थाना क्षेत्र के बाजार निवासी बिंदु देवी के बैंक खाते से 41 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना छठ के एक दिन बाद की बतायी जा रही है, जब बैंक बंद था. पीड़िता के मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को लॉटरी कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि उन्हें लॉटरी में इनाम मिला है. इनाम रजिस्टर करने के बहाने ठग ने महिला से ओटीपी मांगा. लॉटरी मिलने की बात सुनकर उत्साहित बिंदु देवी ने बिना किसी से सलाह लिये ओटीपी बता दिया. कुछ ही मिनटों बाद उनके खाते से 41 हजार रुपये की निकासी हो गयी. जब महिला को ठगी का एहसास हुआ, तब तक कॉल करने वाला नंबर बंद हो चुका था. अगले दिन पीड़िता जादोपुर थाने पहुंची, जहां से उसे साइबर थाना भेजा गया. साइबर पुलिस ने महिला का आवेदन लेकर मामला दर्ज किया है और ठगों के मोबाइल नंबर की लोकेशन व लेन-देन की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अंजान कॉल पर ओटीपी या बैंक से जुड़ी जानकारी साझा न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel